कोलकाता: आज से अगले दो दिनों तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्य सरकार को मिलने वाली बकाया राशि रोकने का आरोप लगाया है. इसी बीच सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी द्वारा बंगाल चुनाव के दौरान चुनावी सभा में दीदी ओ दीदी बुलाने का जवाब दिया है. इसके जवाब में सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को ‘नंदलाल ओ नंदलाल’ कहा है,
दरअसल दो दिनों के लिए धरना प्रदर्शन कर रही सीएम ममता ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना ही केंद्र सरकार खासकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. जिसे प्रधानमंत्री के दीदी ओ दीदी का ही जवाब माना जा रहा है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने सवाल किया कि उनके धरना देने पर आखिर लोगों को आपत्ति क्यों है? धरना प्रदर्शन के दौरान ममता बनर्जी ने कहा,
‘7 बार सांसद रही कई बार केंद्र में मंत्री रही हूं. अब वे (बीजेपी) मुझे संविधान पढ़ाएंगे? पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ भी मैं धरने पर बैठी थी. मेरे पास दोहरा पोर्टफोलियो है और मैं एक मुख्यमंत्री भी हूं.’ सीएम बनर्जी ने आगे कहा कि ‘उन्होंने बंगाल की जनता के लिए फंड बंद कर दिया है और यहां मेरी पार्टी सत्ता में है वहां जरूरत पड़ी तो मैं पीएम आवास में जाकर भी धरना दूंगी.’
इस दौरान अपने भाषण में सीएम ममता ने कहा कि ‘बीजेपी में गुंडे हैं. एक नेता कह रहे थे कि वह रामनवमी की रैली में हथियार लेकर चलेंगे. मैं रामनवमी की रैली नहीं रोकूंगी. लेकिन अगर किसी मुस्लिम के घर पर हमला होता है तो एक्शन लिया जाएगा.’
टीएमसी कमजोर नहीं है: ममता
उन्होंने आगे कहा कि ‘TMC कमजोर नहीं हैं. वह कहते हैं कि ED की टीम भेजेंगे, इतनी शक्ति? किसी एजेंसी के माध्यम से इन्हें नौकरी कैसे मिली इस बात के दस्तावेज हम निकालेंगे.’ आगे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘फैसले पर बोलने का अधिकार सबको है. उन्होंने सुवेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना कहा कि उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि गद्दार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती. मैंने उन्हें राजनीति सिखाई है. वह कई नेताओं से हारे और उनके पिता भी हारे. फिर मैंने उनका हाथ थाम लिया और जिता दिया.’
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…