रायपुर : इन दिनों सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम बघेल एक दिव्यांग लड़के को फटकार लगा रहे हैं. दरअसल ये लड़का सीएम से सवाल करता था कि EWS कोटा देने से बेहतर है कि जनसंख्या पर काबू किया जाए. बस इतने में मुख्यमंत्री भड़क उठते हैं.
युवक ने जब ये सवाल किया तो इसपर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भड़क गए. उन्होंने लड़के से कहा- “तुम्हारे पिताजी ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है… मां ने की है… चाचा ने की है… तुम कुछ भी बोले जा रहे हो.” मुख्यमंत्री के युवा को यह बयान देने की देर थी कि किसी ने उनका वीडियो बना लिया और इसे इंटरनेट पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के इस बर्ताव के बाद युवक को धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया.
दरअसल युवक ने मुख्यमंत्री से आरक्षण को लेकर सवाल किया था. इस दौरान उसने सीएम भघेल से गुज़ारिश की कि चुनाव जीतने के लिए युवाओं को रोज़गार दें. हालांकि ये कहने के तुरंत बाद उससे माइक छीन लिया गया. माइक छीनने के बाद उसे धक्के मारकर बाहर भी निकाल दिया गया. इतना ही नहीं युवक का सार्वजानिक रूप से अपमान भी किया गया और पागल तक करार दिया गया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस रवैये के बाद जनता में आक्रोश फैल गया है. दूसरी ओर इस घटना के बाद युवक बेहद सहमा हुआ था. सभा में मौजूद कई लोगों ने इस दौरान उसका हौसला भी बढ़ाया. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल इन दिनों सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए जनता से सीधा रूबरू हो रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों वह बेमेतरा जिले में पहुंचे थे. इस दौरान जब युवक ने उनसे सवाल किया तो सीएम अपना आप खो बैठे.
सीएम बघेल लड़के से पूछते हैं कि क्या कभी उसके पिता को प्रश्न पूछने का मौका मिला है. इसपर लड़का कहता है कि जब वह छोटा था तो उसके पिता का देहांत हो गया था. इस मामले को लेकर विपक्ष ने भी सीएम पर निशाना साधा है. विपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सरासर धोखा है और मुख्यमंत्री केवल अपना और जनता का समय बर्बाद कर रहे हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…