Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गाजीपुर क्यों गए अखिलेश, अतीक अहमद के कब्र पर फूल चढ़ाने जाते…केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

गाजीपुर क्यों गए अखिलेश, अतीक अहमद के कब्र पर फूल चढ़ाने जाते…केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गाजीपुर जाकर उसके परिवार से मुलाकात की। इसे लेकर बीजेपी हमलावर हो गई। इसी कड़ी में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अयोध्या जाने की फुर्सत नहीं मिली लेकिन […]

Advertisement
गाजीपुर क्यों गए अखिलेश, अतीक अहमद के कब्र पर फूल चढ़ाने जाते…केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
  • April 9, 2024 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गाजीपुर जाकर उसके परिवार से मुलाकात की। इसे लेकर बीजेपी हमलावर हो गई। इसी कड़ी में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अयोध्या जाने की फुर्सत नहीं मिली लेकिन गाजीपुर पहुंच गए।

अतीक की कब्र पर जाना चाहिए था

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश केवल गाजीपुर ही क्यों गए उन्हें प्रयागराज जाकर अतीक अहमद के कब्र पर फूल चढ़ाना चाहिए था। भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को तो उन्होंने ठुकरा दिया था। अयोध्या जाने की उन्हें फुरसत नहीं मिली। उत्तर प्रदेश में जो गुंडई के बल पर राजनीति होती थी वो बंद हो चुकी है। माफिया मुख़्तार के मरने से कितनों घरों में दिवाली मनाई गई होगी।

जनाजे में सपा नेताओं ने लगाई भीड़

केशव मौर्य ने माफिया मुख़्तार के जनाजे में उमड़े भीड़ को लेकर कहा कि वो लोग समाजवादी पार्टी के थे। मुझे फीडबैक मिला है कि सपा से जुड़े हुए 10 हजार लोग वहां पहुंचे हुए थे। बता दें कि अखिलेश यादव ने दो दिन पहले माफिया मुख़्तार के परिजनों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुख्तार अंसारी ने जहर देने की शिकायत की थी। उनकी संदिग्ध मौत की जांच होनी चाहिए।

 

Read Also: दुनिया में बज रहा भारत का डंका, पीलीभीत में बोले पीएम मोदी; विपक्ष पर भी बोला हमला

Advertisement