नई दिल्ली : दिल्ली में MCD चुनावों का बिगुल बज चुका है. तीन भागों में विभाजित दिल्ली नगर निगम अब एक हो चुकी है. 4 दिसंबर को दिल्ली में निगम पार्षद चुनावों के लिए मतदान होगा। दिल्ली वासी कुल 250 वार्ड के लिए मतदान करेंगे. जहां नगर निगम के लिए 7 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी. इस बार भी दिल्ली नगर निगम चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच ही होने वाला है. बता दें, इस समय दिल्ली एमसीडी पर भाजपा काबिज है. ऐसे में दिल्ली की सीट आप के लिए और भी मायने रखती है. क्योंकि माना जाता है कि एमसीडी चुनावों को जीतने वाली पार्टी के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री बनने का भी रास्ता साफ़ हो जाता है. कैसे? आइए जानते हैं.
दिल्ली एमसीडी देश की सबसे अहम एमसीडी में से एक है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली MCD के पास 15 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट होता है. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार भी MCD को खर्चे के लिए बजट देती है. इसी बजट से राजधानी में तमाम विकास कार्य किए जाते हैं. ऐसे में इतने बड़े बजट पर काबिज होने की हसरत भी सभी पार्टियां रखती हैं. इस भारी भरकम बजट का फायदा पार्टी के आंतरिक कामों में मिलता है. पार्टी इस बजट के सहारे दिल्ली की सियासत में अपना मजबूत वोट बैंक तैयार कर सकती है. ऐसे में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इस बार भी एमसीडी चुनावों की दौड़ में भागने को तैयार हैं. खासकर भाजपा और आम आदमी पार्टी.
यदि दिल्ली की ही सत्ताधारी पार्टी एमसीडी पर काबिज होती है तो यह बड़ी बात है. क्योंकि राज्य सरकार और एमसीडी के बीच समन्वय अधिक सरल तरीके से हो सकेगा. हालांकि अभी ऐसा नहीं है. क्योंकि दिल्ली में एमसीडी पर भाजपा का कब्ज़ा है तो वहीं आम आदमी पार्टी सियासत पर जमी है. दोनों पार्टियों के बीच अक्सर ही संतुलन बिगाड़ता देखा जा सकता है. इस संतुलन से सीधा नुकसान जनता का होता है. नतीजन बीते पांच सालों में कई बार एमसीडी के साफ-साफा कर्मचारियों ने हड़ताल की तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इसके लिए भी एक-दूसरे पर आरोप लगाती रही.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…