Inkhabar logo
Google News
उमर अब्दुला के गांदरबल में आखिर क्यों बौखलाए हैं आतंकवादी, सच्चाई जानकार कांप उठेंगे हिंदू

उमर अब्दुला के गांदरबल में आखिर क्यों बौखलाए हैं आतंकवादी, सच्चाई जानकार कांप उठेंगे हिंदू

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार रात में आतंकी हमला हुआ। गगनगीर इलाके में आतंकियों ने गैर स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की जान चली गई। मृतक डॉक्टर की पहचान बड़गाम के शहनवाज अहमद के रूप में हुई है। घटना के बाद से घाटी में हड़कंप मचा हुआ है।

क्यों बौखलाए हैं आतंकी

उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार गठन के अभी चार दिन ही हुए की आतंकियों ने कत्लेआम मचा दिया। यह हमला सियासी रूप से बहुत बड़ा है क्योंकि गांदरबल सीएम उमर अब्दुला का विधानसभा क्षेत्र है। बताया जा रहा है कि आतंकियों को उमर अब्दुला द्वारा विकास की बातें हजम नहीं हो रही है। अब्दुल्ला जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों को लेकर चलने की बात कर रहे हैं। उन्होंने विस्थापित कश्मीरी पंडित को वापस लौटने को कहा। जानकारों का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से तीन चरणों का चुनाव संपन्न होना, विकास कार्य की बातों से आतंकवादी बौखलाए हुए हैं।

मारे गए ये लोग

आतंकी हमले में अन्य मारे गए लोगों की पहचान गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम, कठुआ के शशि अब्रोल और जगतार सिंह, कश्मीर के फयाज अहमद के तौर पर हुई है। इसके अलावा 5 मजदूर घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री अमित शाह और सीएम उमर अब्दुला ने घटना की निंदा की है। शाह ने कहा कि आतंकी बख़्शे नहीं जाएंगे।

Tags

Jammu and Kashmirjammu and kashmir terror attackjammu kashmir newsTerror Attack
विज्ञापन