Advertisement

हिन्दुओं का धर्म भ्रष्ट करना किसकी साजिश? तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कहां से आई गाय की चर्बी, SIT करेगी जांच

नई दिल्ली: तिरुपति प्रसादम में गाय, सुअर और मछली की चर्बी मिलने से देश भर में हड़कंप मच गया है। विवाद पर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, हम आईजीपी और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों को शामिल करते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर रहे हैं। एसआईटी […]

Advertisement
हिन्दुओं का धर्म भ्रष्ट करना किसकी साजिश? तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कहां से आई गाय की चर्बी, SIT करेगी जांच
  • September 23, 2024 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: तिरुपति प्रसादम में गाय, सुअर और मछली की चर्बी मिलने से देश भर में हड़कंप मच गया है। विवाद पर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, हम आईजीपी और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों को शामिल करते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर रहे हैं। एसआईटी सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी और हम उस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे ताकि महापाप दोबारा न हों।

पिछले 5 सालों में कई अपवित्र काम हुए – नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, मैं तीन तरीके अपना रहा हूं, पहला- परंपराओं के अनुसार शुद्धिकरण। मैं आईजीपी स्तर पर जांच का आदेश दे रहा हूं। प्रबंधन समिति में केवल वे लोग होंगे जिनकी आस्था है। अंत में, हम सभी मंदिरों के लिए एसओपी तैयार करेंगे।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, पिछले 5 सालों में तिरुमाला में कई अपवित्र काम किए गए। कई बार भक्तों ने इसका विरोध भी किया। तिरुमाला में दिया जाने वाला लड्डू प्रसाद और भोजन शुद्ध सामग्री से बनाया जाता है और इसका स्वाद बहुत खास होता है। जब मैं सीएम था, तो मैंने रामदेव को बाबा कहा और हमने मंदिर के आसपास कई आयुर्वेदिक पौधे लगाए।

जगन मोहन रेड्डी बकवास कर रहे हैं

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा जगन मोहन रेड्डी बकवास कर रहे हैं। हमारी सरकार ने 100 दिन भी पूरे नहीं किए हैं। आप नीतियां बताएं, मेरी नीतियों की आलोचना करें और मैं जवाब दूंगा कि आपने क्या किया, मैंने क्या किया लेकिन आप ध्यान भटकाना चाहते हैं। अगर आप ऐसा करेंगे तो और भी भावनाएं आहत होंगी।

Also Read-अमेरिका में पीएम मोदी को देखते ही रोने लगी ये प्रवासी महिला, कहा-आज मेरे भगवान मिल गए हैं

देव दीपावली पर 12 लाख दीपों से जगमगाएगा वाराणसी घाट, होटलों की बुकिंग जारी

Advertisement