नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने वाला पूरा परिवार रिश्तेदारी निभाने के लिए पाकिस्तान गया, लेकिन ये रिश्तेदारी निभाना उसे इतना भारी पड़ गया कि अब वह वापस आने के लिए तड़प रहा है। परिवार पाकिस्तान में दो सालों से फंसा हुआ है और भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।
रामपुर निवासी माजिद हुसैन की शादी पाकिस्तान निवासी ताहिर जबीन से हुई थी, जिसके बाद ताहिर जबीन 2007 में लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आई थी। शादी के बाद माजिद हुसैन के तीन बच्चे हुए और साल 2022 में ताहिर जबीन अपने भाई की शादी में पति और तीन बच्चों के साथ नूरी वीजा पर पाकिस्तान अपने मायके गई थी, लेकिन किसी कारण से वीजा की दो दिन की अवधि खत्म हो गई, जिससे उसका वीजा अवैध हो गया। दोबारा वीजा नहीं मिल पा रहा है और परिवार 2 साल से पाकिस्तान में फंसा हुआ है। परिवार भारत देश वापस आने को लेकर परेशान है।
मजीद हुसैन के भाई ने कहा वहां रो रहे हैं कह रहे हैं मुझे वापस बुला लो नहीं तो मैं फांसी लगा लूंगा। यहां पर मैंने एलआईयू वालों के पास गया वहां पर भी मैंने बात की है जो जो उन्होंने डॉक्यूमेंट मांगे मैंने दिए हैं अब घर वाले सब परेशान हैं उन्हें वहां गए हुए 2 साल हो गए हैं 2 साल से ना ही वह कुछ काम कर रहे हैं बच्चे वहां कैसे रह रहे हैं यह सब हम ही जानते हैं। जब भी हमारी बात होती है तो वह रोते हैं और कहते हैं मुझे वापस बुलालो। मैं मोदी जी से यही कहना चाहता हूं हमारे लिए यह करें कि हमारे भाई भाभी और बच्चों को सबको वापस बुला ले।
ये भी पढ़ेः-बिहार के सिद्धेश्वर मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की गई जान
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…