लखनऊ: कानपुर देहात जिले के थाना रूरा क्षेत्र के हारामऊ स्थित बंजारा डेरा में किसान की झोपड़ी में आग लग गई. इस आग में दंपती एवं 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना की खबर के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी।
झोपड़ी में सो रहे सतीश ( 30), उनकी पत्नी काजल (26) वर्ष और 3 बच्चे जिंदा जल गए. कहा जा रहा है कि सभी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं इस आग में सतीश की मां भी बुरी तरह झुलस गई हैं, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. वहींं सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया हैं. घटना की जानकारी के बाद डीएम नेहा जैन, फायर बिग्रेड के जवानों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगी होगी।
लोगों का कहना है कि शनिवार रात में खुशहाल परिवार खाना खाने के बाद रोज़ाना की तरह सोने चला गया. त्योहार की खुशियों के चलते मोहल्ले में बच्चे देर शाम तक खेल रहे थेे लेकिन किसी को ये नहीं पता था ये परिवार आज हमेशा के लिए खत्म जाएगा. रात के समय में अचानक छप्पर जलने लगा. देखते ही आसपास के लोगों ने जोर जोर से आवाज लगाने लगा. इससे गांव के सभी लोग वहां जुट गए. वहां के आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. अकबरपुर से दमकल विभाग के जवान गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से दमकल विभाग के जवानों ने आग बुझाई. इस दौरान दंपती के साथ उनके बच्चे सन्नी (7), संदीप (4), बेटी ऋषि (2) की आग में जलकर मौत हो चुकी थी. वहीं सतीश की मां रेशमा (50) गंभीर रूप से झुलस गई हैं, उनका इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि गांव के लोगों ने पूछताछ में कहा कि छप्पर के नीचे बल्ब लगा था. इससे संदेह है कि रात में जब सभी परिवार सो गया था उस समय शार्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई. उन्होंने बताया कि वह पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए जांच भी करा रहे हैं. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…