हरियाणा के नारायणगढ़ में जनता इस बार किसे चुनेगी Who will the public elect this time in Narayangarh, Haryana?
नई दिल्ली : नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा के अंबाला क्षेत्र में स्थित है. यह अंबाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां 2019 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने जीत हासिल किया था. इंडियन नेशनल कांग्रेस से शैली ने बीजेपी के सुरेंदर सिंह को 20600 वोटों के मार्जिन से हराया था. नारायणगढ़ विधानसभा सीट एक समान्य वर्ग सीट है. इस सीट पर बीजेपी ने एक बार जीत का स्वाद चखा हैं
2019 के नारायणगढ़ विधानसभा सीट पर पहली बार महिला विधायक श्रीमती शैली चौधरी ने जीत हासिल किया था .यहां की मतदाताओं ने 1967 के बाद से छठी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर अपना भरोसा जताया है. इसके अलावा इस सीट पर 1981 और 1987 में निर्दलीय विधायक लाल सिंह और जगपाल सिंह ने प्रतिनिधत्व किया था.इससे पहले 1991 में बहुजन समाज पार्टी के सुरजीत कुमार ने जीत हासिल किया था. वहीं 1996 में हरियाणा विकास पार्टी के राजकुमार ने जीत हासिल किया था. वहीं 2000 में इंडयिन नेशनल लोकदल के पवन कुमार ने जीत हासिल किया था. वहीं 2005 और 2009 में कांग्रेस के राम किशन गुज्जर यहां से विधायक चुने गए थे.जिन्हें 2014 के विधानसभा चुनाव में नायाब सिंह सैनी ने हराया था. वहीं 2014 के चुनाव में भाजपा के नायाब सिंह सैनी ने नारायणगढ़ के इतिहास में पहली बार अपनी पार्टी के लिए यह सीट जीती थी.
नारायणगढ़ में 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल 1,82,142 मतदाता थे. यहां पर अनुसूचित जाति के मतदाता की संख्या लगभग 52,639 हैं जो की कुल आबादी का 28.9% हैं. वहीं यहां अनुसूचित जनजाति का एक भी मतदाता नहीं हैं.मतदाता सूची के अुनसार मुस्लिम मतदाता लगभग 6,921 हैं .जो कीकुल आबादी का लगभग 3.8% हैं. नारायणगढ़ में ग्रामीण मतदाता लगभग 159,702 हैं. जो करीब लगभग 87.68% हैं। नारायणगढ़ में शहरी मतदाता की संख्या लगभग 22,440 हैं. जो कुल आबादी का लगभग 12.32% हैं।
नारायणगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के श्रीमती शैली चौधरी ने जीत हासिल किया था. उन्हें 53470 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 39.56 % था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के सुरेंदर सिंह है उन्हें कुल 32,870 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 24.32% था .तीसरे नबंर पर जेजपी के राम सिंह ढिल्लों को उन्हें 18,753 वोट मिले था .उनका वोट शेयर 13.87% था.
ये भी पढ़े :हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर किसका चलेगा जादू