पटना : बिहार में 31 मार्च को विधान परिषद चुनाव हुए थे। इसके बाद आज 5 अप्रैल को चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें, कोसी से जदयू प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर बड़ी जीत हासिल की है। साथ ही सारण में भी बहुत ही अलग रुझान देखने को मिल […]
पटना : बिहार में 31 मार्च को विधान परिषद चुनाव हुए थे। इसके बाद आज 5 अप्रैल को चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें, कोसी से जदयू प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर बड़ी जीत हासिल की है। साथ ही सारण में भी बहुत ही अलग रुझान देखने को मिल रहे है।
बताया जा रहा है कि सारण सीट से प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद का प्रदर्शन काफी शानदार है। पहले कहा जा रहा था कि इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी महाचंद्र सिंह और महागठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण यादव के बीच मुकाबला है लेकिन प्रशांत किशोर समर्थित प्रत्याशी का बेहतर प्रदर्शन बिहार की राजनीति में गेम चेंजर साबित होगा।