गुजरात के गांधीनगर निकाय में लिपिक (क्लर्क) पदों के लिए हुई परीक्षा में स्टूडेंट्स से सवाल किया गया कि अनशन पर बैठे पाटीदार हार्दिक पटेल को किस नेता ने पानी पिलाने की पेशकश की थी. जिसे देखकर पहले तो परीक्षार्थी हैरान रह गए और बाद में यह चर्चा का विषय बन गया.
अहमदाबादः अनशन के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल एक बार फिर चर्चा में आ गए लेकिन इस बार इसकी वजह कोई राजनीतिक नहीं बल्कि गुजरात क्लर्क एग्जाम में पूछा जाने वाला सवाल है. दरअसल, गुजरात के गांधीनगर निकाय में लिपिक (क्लर्क) पदों के लिए रविवार को आयोजित एक प्रतियोगिता में हार्दिक पटेल से संबंधित सवाल पूछा गया. जिसे देखकर छात्र पहले तो हैरान रह गए और परीक्षा खत्म होने के बाद ये बात सामने आने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई है.
परीक्षा में बहुवैक्लिपक प्रश्न पूछा गया कि हाल ही में अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल को किस नेता ने पानी पिलाने की पेशकश की. जिसके लिए स्टूडेंट्स को चार विकल्प भी दिए गएः शरद यादव, शत्रुघ्न सिन्हा, लालू प्रसाद यादव और विजय रूपाणी. बता दें कि इस सवाल का सही जवाब है शरद यादव. शरद यादव ने अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल को पानी की पेशकश की थी. हालांकि जब इस बारे में गांधीनगर के मेयर प्रवीणभाई पटेल के सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसी किसी बात की जानकारी होने से साफ मना कर दिया.
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में गांधीनगर निगम की कोई भूमिका नहीं थी. इस परीक्षा को आयोजित कराने का जिम्मा गुजरात टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी के पास था. गौरतलब है कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का अनशन बीते बुधवार को खत्म हुआ था. 19 दिन चले लंबे अनशन में राजनीति के कई दिग्गजों ने उनसे मुलाकात की थी. बता दें कि हार्दिक ने गुजरात के किसानों के लिए आरक्षण की मांग करते हुए अनशन किया था.
यह भी पढ़ें- नोटबंदी, राफेल और पेट्रोल-डीजल का हवाला देकर शत्रुघ्न सिन्हा का पीएम पर तंज, बोले- फिर न कहना चेताया नहीं
15वें दिन भी जारी हार्दिक पटेल का अनशन, शरद यादव के हाथ से पिया पानी