कौन हैं विवेक जोशी, जो हरियाणा के बने नए मुख्य सचिव, जानें सब कुछ

चंडीगढ़: दिवाली के दिन हरियाणा को नए मुख्य सचिव मिल गए हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1989 बैच के अधिकारी विवेक जोशी को आज यानी 31 अक्टूबर को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.

Advertisement
कौन हैं विवेक जोशी, जो हरियाणा के बने नए मुख्य सचिव, जानें सब कुछ

Deonandan Mandal

  • October 31, 2024 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

चंडीगढ़: दिवाली के दिन हरियाणा को नए मुख्य सचिव मिल गए हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1989 बैच के अधिकारी विवेक जोशी को आज यानी 31 अक्टूबर को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.

राज्य सरकार के आधिकारिक आदेश के मुताबिक विवेक जोशी के हरियाणा कैडर में शामिल होने पर उन्हें मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि विवेक जोशी वर्तमान मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद का स्थान लेंगे, जो 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं और वो इस पद से बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हो गए.

इसी साल बने थे सचिव

आपको बता दें कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के सचिव विवेक जोशी को हाल ही में केंद्र से उनके कैडर राज्य हरियाणा वापस भेज दिया गया था. उन्हें इसी साल अगस्त महीने में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग

Advertisement