October 17, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाबा सिद्दीकी के बाद अगला टारगेट कौन,लिस्ट में शामिल हैं कई मशहूर हस्तियां
बाबा सिद्दीकी के बाद अगला टारगेट कौन,लिस्ट में शामिल हैं कई मशहूर हस्तियां

बाबा सिद्दीकी के बाद अगला टारगेट कौन,लिस्ट में शामिल हैं कई मशहूर हस्तियां

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : October 15, 2024, 3:39 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक लिस्ट तैयार किया है. इस लिस्ट के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अगला टारगेट बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, राजनेता और कई मशहूर हस्तियों के नाम शामिल हैं. बता दें इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. 12 अक्टूबर की रात NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की कथित साजिश रचने में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है. फिलहाल मुबंई पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

सलमान खान हिटलिस्ट में नबंर वन

सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोइ की हिटलिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में सलमान खान पहले नबंर पर माने जा रहे है. लारेंस, सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले में शामिल होने के बाद उनके पीछे पड़ गया था. बिश्नोई समुदाय में काले हिरण का सम्मान किया जाता है. सलमान पर नजर रखने के लिए बिश्नोई ने अपने सहयोगी संपत नेहरा को भेजा था, लेकिन नेहरा को हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार कर लिया था और सलमान खान बच गये थे. इसके अलावा 2024 में पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और गोलीबारी का प्रयास विफल हो गया था.

लॉरेंस बिश्नोइ की टारगेट लिस्ट

लॉरेंस बिश्नोइ की टारगेट लिस्ट में जीशान सिद्दीकी, मुनव्वर फारुकी, शगनप्रीत सिंह,कौशल चौधरी और अमित डागर का नाम शामिल है. आरोपी धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह ने पुलिस को बताया कि बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले के दौरान निशाने पर जीशान भी थे. पुलिस ने मामले की जब जांच शुरू की तो उसे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट मिला. इसमें यह दावा किया जा रहा है कि जो सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, वह अपना हिसाब-किताब लगाकर रखे. कथित तौर पर यह धमकी बाबा सिद्दीकी को टारगेट करके लिखा गया था. बता दें बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी थे.

ये भी पढ़े:

इन जरूरी दवाओं के दामों में होगा इजाफा, एनपीपीए ने बैठक के दौरान दी मंजूरी

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन