Inkhabar logo
Google News
Bihar: कौन है भारतीय सेना को हिजड़ों की फ़ौज बताने वाले मंत्री सुरेंद्र यादव? बयान पर बवाल

Bihar: कौन है भारतीय सेना को हिजड़ों की फ़ौज बताने वाले मंत्री सुरेंद्र यादव? बयान पर बवाल

पटना: बीते शुक्रवार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद नेता और राज्य के मंत्री सुरेंद्र यादव को उनके सेना पर की गई विवादित टिप्पणी के लिए बर्खास्त करने की मांग की है. इस समय सेना को लेकर दिए गए इस बवाली बयान से बिहार की सियासत फिर गरमा गई है. बता दें, सुरेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा था कि ‘आज से करीब आठ साल बाद हमारी सेना को हिजड़ों की फौज के रूप में देखा जाएगा।’ इस सब बवाल के बीच ये भी जान लेना जरूरी है कि आखिर कौन है सुरेंद्र यादव.

इस बयान को लेकर हो रही चर्चा

सबसे पहले आपको उस बवाली बयान से मिलवा देते हैं जिसपर सारा बवाल हो रहा है. दरअसल बीते गुरुवार को बिहार सरकार के मंत्री ने कहा था, “आज से ठीक साढ़े आठ साल बाद, हमारी सेना को हिजड़ों की फौज के रूप में देखा जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे सेवारत जवान तब तक सेवानिवृत्त हो चुके होंगे और अग्निवीरों का प्रशिक्षण अभी भी जारी रहेगा। जो भी इस विचार के साथ आया है, उन्हें फांसी दी जानी चाहिए।” सुरेंद्र यादव के इस विवादित बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी प्रतिक्रिया दी है और उनको बर्खास्त करने की मांग उठाई है.

उठी बर्खास्ती की मांग

सुरेंद्र यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए नित्यानंद राय ने कहा, ”कैबिनेट मंत्री के रूप में सुरेंद्र यादव का बयान बेहद आपत्तिजनक है। हमारी सेना अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध है। यह एक मौजूदा मंत्री के लिए खेदजनक और अत्यधिक आपत्तिजनक है। उनका कहना है कि हमारी सेना गुलामों की सेना में बदल जाएगी, ये दुखद है।” उन्होंने आगे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सुरेंद्र यादव को उनके इस आपत्तिजनक बयान के लिए निष्कासित कर देने की मांग भी की है.

कौन है सुरेंद्र यादव?

सुरेंद्र यादव की बात करें तो वह बेलागंज से विधायक हैं. सुरेंद्र यादव RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के बेहद करीबी भी माने जाते हैं. सुरेंद्र यादव के खिलाफ 35 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और दंगे से संबंधित मामले शामिल हैं. जहानाबाद से लोकसभा सीट से सुरेंद्र यादव 1998 में सांसद भी रहे थे. उन्होंने उस दौरान उप-प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी के हाथों से महिला आरक्षण बिल भी छीनकर फाड़ा था जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना भी हुई थी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

"Who is RJD leader and bihar minister Surendra YadavArmydismissNitish Kumarnityanand raiobjectionable remark on Army jawansRjdSurendra YadavSurendra Yadav newsWho is the minister Surendra Yadav who called the Indian Army an army of eunuchs?नित्यानंद रायनीतीश कुमारबिहारराजदसुरेंद्र यादव
विज्ञापन