Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कौन हैं तेजस्वी यादव के PS प्रीतम कुमार ? जिसने NEET Paper Leak के आरोपी का कराया रूम बुक

कौन हैं तेजस्वी यादव के PS प्रीतम कुमार ? जिसने NEET Paper Leak के आरोपी का कराया रूम बुक

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले ने बिहार में बवाल मचा दिया है। जो राजद पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही थी अब वहीं सवालों के घेरे में है। दरअसल नीट पेपर लीक की आंच तेजस्वी यादव तक पहुंच गई है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इसमें तेजस्वी यादव […]

Advertisement
कौन हैं तेजस्वी यादव के PS प्रीतम कुमार ? जिसने NEET Paper Leak के आरोपी का कराया रूम बुक
  • June 20, 2024 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले ने बिहार में बवाल मचा दिया है। जो राजद पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही थी अब वहीं सवालों के घेरे में है। दरअसल नीट पेपर लीक की आंच तेजस्वी यादव तक पहुंच गई है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इसमें तेजस्वी यादव को भी घसीट लिया है। उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड सिकन्दर यादव तेजस्वी के निजी सचिव प्रीतम का करीबी रिश्तेदार है।

कौन हैं प्रीतम कुमार?

बता दें कि 2022 में प्रीतम कुमार तेजस्वी यादव के निजी सचिव बनाये गए थे। प्रीतम कुमार 2010 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। 48वीं से 52वीं बैच में जनवरी 2011 में इनकी ज्वाइनिंग हुई थी। जबसे तेजस्वी राजनीति में आये हैं और पद मिलने के बाद से प्रीतम उनके साथ हैं। तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष में रहे हो या फिर बिहार के डिप्टी सीएम, उनके सरकारी आप्त सचिव प्रीतम ही रहे हैं।

प्रीतम की कॉल डिटेल्स रखी सामने

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा। बता दें कि गेस्ट हाउस के एंट्री रजिस्टर में अनुराग यादव के नाम के सामने मंत्री जी लिखा हुआ है। विजय सिन्हा का दावा है कि यह मंत्री जी तेजस्वी यादव के लिए लिखा गया है। प्रेसवार्ता के दौरान विजय सिन्हा ने प्रीतम कुमार की कॉल डिटेल्स की कॉपी भी दिखाई।

Advertisement