नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. वहीं सलमान को धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा भी बढ़ा है। वहीं इस सब के बीच अब लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत के दौरान लॉरेंस का बचाव करते हुए कई बड़े दावे किए है और कहा है कि पूरा बिश्नोई समाज लॉरेंस बिश्नोई के साथ खड़ा है.
रमेश बिश्नोई ने बातचीत में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई निर्दोष है और उसे जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर जो खबरें चल रही हैं, उसमें लॉरेंस का नाम सामने आ रहा है, लेकिन अगर सही तरीके से जांच होगी, तो पता चलेगा कि इसके पीछे असल में कौन लोग हैं। लॉरेंस को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।
जब उनसे पूछा गया कि लॉरेंस बिश्नोई और उनके समाज का सलमान खान के साथ क्या विवाद है, तो रमेश ने कहा कि बिश्नोई समाज वन्यजीवों और पेड़ों से गहरा प्रेम करता है। वहीं सलमान खान द्वारा काले हिरण का शिकार करने के मामले ने बिश्नोई समाज को गुस्से में ला दिया था। आगे रमेश ने कहा, जिस वक्त ये घटना हुई थी, उस समय पूरा समाज इकट्ठा हुआ था और आज भी इस मामले को लेकर हर बिश्नोई का खून खौल रहा है। हालांकि हमने इस मामले को अदालत के ऊपर छोड़ दिया था, लेकिन सलमान ने हमारे समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।
लॉरेंस के गैंगस्टर बनने और पैसे वसूलने के आरोपों पर रमेश ने कहा कि यह सब झूठे आरोप हैं, क्योंकि लॉरेंस के पास 110 एकड़ जमीन है। अगर उसे पैसों का लालच होता, तो क्या वह ऐसा काम करता। लॉरेंस कभी भी रंगदारी मांगने में शामिल नहीं रहा है और यह बातें कभी साबित नहीं हुई हैं। रमेश ने कहा कि कुछ लोग लॉरेंस के नाम का इस्तेमाल करके बिश्नोई समाज को बदनाम करना चाहते हैं और समाज इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा।
रमेश बिश्नोई ने यह भी कहा कि बिश्नोई समाज आज भी लॉरेंस के साथ खड़ा है और । उन्होंने कहा हमारा समाज अब भी यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि लॉरेंस कोई बड़ा गैंगस्टर है। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और हमें यकीन है कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।
ये भी पढ़ें: पति गया दूर शहर, करवा चौथ पर पत्नी ने मनाई प्रेमी के साथ…फिर जो हुआ
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…