लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की बीते गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, गाजीपुर में स्थित मुख्तार के पैतृक गांव में 30 मार्च को उसका अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि इस दौरान अधिक भीड़ होने की वजह से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी और गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी के बीच बहस भी हो गई. इस बहस के बाद से डीएम आर्यका अखौरी की खूब चर्चा हो रही हैं. आइए इनके बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।
ये बहस तब हुई जब जिला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया और कुछ लोगों को कब्रिस्तान में प्रवेश करने से रोक दिया, जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पूछा कि इसके लिए क्या कोई अनुमति ली गई है? इस पर अफजाल अंसारी ने कहा कि मिट्टी देने से आप किसी को नहीं रोक सकती हैं. डीएम आर्यका अखौरी ने आगे कहा कि अंतिम संस्कार की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और इसको लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आर्यका अखौरी को साल 2022 में गाजीपुर जिले के डीएम पद की जिम्मेदारी दी गई थी, बता दें कि 2022 के सितंबर माह में यूपी सरकार ने देर रात IAS अधिकारियों का तबादला किया था, इसी समय आर्यका अखौरी को गाजीपुर जिले के डीएम पद की जिम्मेदारी मिली थी, IAS के तौर पर आर्यका अखौरी का ये दूसरा जिला था, इससे पहले वह भदोही की डीएम थी।
यह भी पढ़े-
Babar Azam फिर बनाए गए पाकिस्तान के कप्तान, वर्ल्ड कप में करेंगे टीम का नेतृत्व
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…