September 19, 2024
  • होम
  • कौन है भारत की पहली महिला रेसलर… जिसने विनेश फोगाट के खिलाफ सियासी मैदान में ठोकी ताल,जुलाना सीट पर मुकाबला हुआ कांटेदार

कौन है भारत की पहली महिला रेसलर… जिसने विनेश फोगाट के खिलाफ सियासी मैदान में ठोकी ताल,जुलाना सीट पर मुकाबला हुआ कांटेदार

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 12, 2024, 2:42 pm IST

नई दिल्ली:भारत की पहली महिला डब्ल्यूडब्लयूई रेसलर कविता दलाल इन दिनों में सुर्खियों छाई हुई है.सलवार सूट पहनकर डब्ल्यूडब्लयूई के रिंग में उतरने वाली कविता अब सियासी मैदान में उतर आई है.वह हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली रेसलर विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली है. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को अपना उम्मीदवार बनाया है.कविता के विनेश फोगाट के खिलाफ सियासी मैदान में उतरने से जुलाना सीट पर मुकाबला कांटे का हो गया है.बता दें कुछ ही दिन पहले कविता आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं .कविता ने कहा था कि वह आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हैं.डब्ल्यूडब्लयूई की पूर्व रेसलर कविता जींद जिले की रहने वाली हैं.कविता और विनेश फोगाट के अलावा जुलाना से बीजेपी ने योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है.

कौन है कविता दलाल

कविता दलाल डब्ल्यूडब्ल्यूई में कदम रखने से पहले एक वेटलिफ्टर थीं.कविता ने साल 2016 में साउथ एशियन गेम्स में वेटलिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधत्व किया था.साउथ एशियन गेम्स में कविता ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.कविता ने उसी साल द ग्रेट खली की अकादमी ज्वाइन की. कविता खली से प्रभावित होकर डब्ल्यूडब्ल्यूई में करियर शुरू की थी.इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.

कविता की विडियो हो रही है वायरल

कविता की रिंग में सूट सलवार पहनकर उतरने वाली फोटो और कई सारे वीडियो वायरल हुए थे.कविता दलाल के पांच भाई बहन हैं.कविता का जन्म जींद जिले के जुलाना तहसील के मालवी गांव में हुआ था.2009 मं कविता ने शादी कर ली थी.2012 में वह मां बन गईं.मां बनने के बाद कविता कुश्ती छोड़ना चाहती थीं लेकिन अपने पति से इंस्पायर होकर उन्होंने अपना खेल जारी रखा.पांच भाई बहनों में कविता चौथे नंबर पर आती है.अब कविता विनेश फोगाट के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.एक तरफ जींद की बेटी है तो दूसरी वहां की बहू है.जुलाना में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

ये भी पढ़े:अरविंद केजरीवाल की जमानत पर अटकलें जारी, शराब मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल होगा फैसला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन