नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) को कांग्रेस और बीजेपी से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. CM आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर आतिशी का मुकाबला कांग्रेस की अलका लांबा और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से है. इन दोनों ने बीते मंगलवार को नामांकन दाखिल कर कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी पक्की कर दी है. दोनों दिग्गज नेताओं ने अपनी कुल संपत्ति का भी खुलासा किया है. आइए जानते हैं सीएम आतिशी और कांग्रेस नेता अलका लांबा में कौन ज्यादा मालदार और कौन ज्यादा बेकार?
CM आतिशी के पास कितनी संपत्ति?
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कल नामांकन दाखिल किया. चुनावी हलफनामे में आतिशी ने अपनी कुल संपत्ति 76.93 लाख रुपये बताई है. हलफनामे के मुताबिक, आतिशी के बैंक खाते में 30 हजार रुपये नकद जमा हैं और उन्होंने बैंक में एफडी और अन्य मदों में करीब 75 लाख रुपये का निवेश किया है. हैरानी की बात तो ये है कि आतिशी के नाम पर न तो कोई कार है और न ही कोई घर. आतिशी के पास सिर्फ 10 ग्राम सोना है.
अलका लांबा इतने करोड़ की मालकिन
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मंगलवार को कालकाजी सीट से नामांकन दाखिल किया. अलका लांबा ने जिला मजिस्ट्रेट के यहां नामांकन दाखिल करते समय जो शपथ पत्र दाखिल किया था. उसमें अल्का ने अपनी कुल संपत्ति 3.41 करोड़ रुपये बताई है. इन्होनें सोने का जिक्र नहीं किया. इसके अलावा अलका लांबा के पास साउथ दिल्ली में एक फ्लैट है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. अलका के नाम पर करीब 80 लाख रुपये की कमर्शियल प्रॉपर्टी है. अलका लांबा के पास 61.12 लाख रुपये की चल संपत्ति है. साल 2020 में अलका ने चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ा था. तब से उनकी संपत्ति में 20.12 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. 2024-25 में अलका लांबा की आय 8.28 लाख रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 8.91 लाख रुपये हो गई. लेकिन 2022-23 में आय घटकर 5.35 रुपये रह गई.
Also read…