September 17, 2024
  • होम
  • कौन हैं करण भूषण सिंह? जिन्हें बीजेपी ने कैसरगंज से बनाया उम्मीदवार

कौन हैं करण भूषण सिंह? जिन्हें बीजेपी ने कैसरगंज से बनाया उम्मीदवार

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : May 3, 2024, 12:15 pm IST

नई दिल्ली: बीजेपी ने गुरुवार को कैसरगंज सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण का टिकट काटकर करण भूषण को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। करण सिंह आज नामांकन करेंगे। आइए जानते हैं कौन हैं करण सिंह?

चर्चा में बनी हुई थी कैसरगंज सीट

कैसरगंज लोकसभा सीट कई दिनों से चर्चा में बनी हुई थी जिसकी वजह खुद यहां के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं। बृज भूषण सिंह के खिलाफ कई महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। वहीं विपक्ष बार-बार बीजेपी को इस मुद्दे पर घेर रहा था।

कौन हैं करण भूषण सिंह?

Karan Bhushan Singh
Karan Bhushan Singh

करण भूषण शरण सिंह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं। उनका जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था। वे डबल ट्रैप शूटिंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार, करण भूषण ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए व एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया है। वह अभी उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और यह पहली बार है जब वह चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि इस साल फरवरी के माह में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को यूपी कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया था।

यह भी पढ़े-

श्रीकृष्ण हैं प्रज्वल रेवन्ना…कांग्रेस मंत्री के बावली बयान पर गर्म हुई सियासत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन