Advertisement

UP: कौन बन सकता है आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज का पहला कमिश्नर? ये हैं रेस में आगे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला आ चुका है. जहां यूपी सरकार द्वारा आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज को कमिश्नरेट बनाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. ऐसे में तीनों शहरों के नए पुलिस कमिश्नर को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. कैबिनेट का बड़ा फैसला बता दें, यूपी के तीन शहरों आगरा, गाजियाबाद और […]

Advertisement
UP: कौन बन सकता है आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज का पहला कमिश्नर? ये हैं रेस में आगे
  • November 26, 2022 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला आ चुका है. जहां यूपी सरकार द्वारा आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज को कमिश्नरेट बनाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. ऐसे में तीनों शहरों के नए पुलिस कमिश्नर को लेकर सरगर्मियां तेज हैं.

कैबिनेट का बड़ा फैसला

बता दें, यूपी के तीन शहरों आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किया जा चुका है. इस दौरान तीनों शहरों में नए कमिश्नर के नाम को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. प्रतीक्षारत आईपीएस अफसरों को तैनात किया जाएगा इसे लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार तीनों नए गठित पुलिस कमिश्नरेट पूर्व के चार पुलिस कमिश्नरेट से छोटे बनाए गए हैं. प्रदेश में इस समय राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और नोएडा में पुलिस आयुक्त के दो-दो पद सृजित हैं वहीं नई कमिश्नरेट के लिए एक-एक अपर पुलिस आयुक्त के पद का ही प्रस्ताव है. इन नए कमिश्नरेट में 3-3 जोन होंगे जहां डीसीपी की भी संख्या 3-3 ही होगी.

अफसरों की होगी तैनाती

डीसीपी के 9 पद नई कमिश्नरेट में सृजित किए गए ऐन. इन पदों पर 2015, 2016 और 2017 बैच के अफसरों को तैनात किया जा सकता है. इसके पीछेकारण है कि यहां अपर पुलिस आयुक्त का पद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का रहेगा. ऐसे में उससे जूनियर अफसरों की ही तैनाती बतौर DCP की जाएगी.

क्या इनकी होगी तैनाती?

वर्तमान समय में 10 आईपीएस अफसर प्रतीक्षारत हैं जिनमें से एडीजी रैंक के चार अफसर शामिल हैं. इस समय कानपुर पुलिस आयुक्त के पद से हटाए गए विजय सिंह मीणा, लखनऊ पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने वाले ध्रुवकांत ठाकुर, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हटाए गए मुथा अशोक जैन और छुट्टी से लौटे जीके गोस्वामी प्रतीक्षारत हैं. इन्हें भी इन पदों के लिए विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. इतना ही नहीं निलंबन के बाद बहाल किए गए डीआईजी अनंत देव, एसपी पवन कुमार के अलावा उन्नाव से हटाए गए दिनेश त्रिपाठी, गाजीपुर से हटाए गए रोहन बोत्रे और मुरादाबाद से हटाए गए हेमंत कुटियाल के नाम भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. इन अफसरों की तैनाती इस सूची में किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement