देहरादून: उत्तराखंड में सफेद बाघ लाने की तैयारी है. इसको लेकर उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और ओडिशा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के बच लगातार बातचीत चल रही है. उत्तराखंड के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक समीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की बात ओडिशा के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से हुई है. दोनों ही तरफ से सकारात्मक पहल है, जल्द ही उत्तराखंड को एक सफेद बाघ मिल सकता है.
बता दें कि यह सफेद बाघ देहरादून में रखा जाएगा. इसको लेकर नेशनल जू अथॉरिटी से परमिशन मांगी गई है. परमिशन मिलने के बाद यह सफेद बाघ ओडिशा से उत्तराखंड लाया जाएगा. वहीं उत्तराखंड से भी चार लेपर्ड ओडिशा भेजे जाएंगे. इसके लिए ओडिशा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने उत्तराखंड से चार लेपर्ड मांगे हैं. फिलहाल यह चारो लेपर्ड जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के रेस्क्यू सेंटर में हैं, जहां इनका इलाज चल रहा है.
वहीं परमिशन मिलने के बाद इन चारों लेपर्ड को ओडिशा भेजा जाएगा. अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड के देहरादून जू के अंदर स्थानीय लोगों को जल्द ही सफेद बाघ देखने को मिल सकते हैं. इसको लेकर उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्मेंट सभी तैयारियां कर ली है. नेशनल जू अथॉरिटी से परमिशन मिलते ही यह कार्य शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़े-
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…