• होम
  • राज्य
  • संबंध बनाते समय राक्षस बन गया अयोध्या का सिपाही, बिस्तर पर पड़ी लड़की को सांपों से कटवाया फिर चुभोता रहा सुई, ICU में चली गई युवती

संबंध बनाते समय राक्षस बन गया अयोध्या का सिपाही, बिस्तर पर पड़ी लड़की को सांपों से कटवाया फिर चुभोता रहा सुई, ICU में चली गई युवती

यूपी के कानपुर में एक सिपाही ने युवती का रेप किया और इसके बाद जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो उसका गर्भपात भी करा दिया। लड़की का कहना है कि युवक ने उसे सांपों से कटवा दिया, पैरों में सुई चुभा दी। इस वजह से 4 दिन तक वह ICU में रही। आरोपी सिपाही अयोध्या में तैनात है।

Constable Raped Girl
inkhbar News
  • March 25, 2025 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

लखनऊ। यूपी के कानपुर में एक सिपाही ने युवती का रेप किया और इसके बाद जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो उसका गर्भपात भी करा दिया। लड़की का कहना है कि युवक ने उसे सांपों से कटवा दिया, पैरों में सुई चुभा दी। इस वजह से 4 दिन तक वह ICU में रही। आरोपी सिपाही अयोध्या में तैनात है। पीड़िता ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

जानिए पूरा मामला

सोमवार को पीड़ित लड़की DCP साउथ ऑफिस पहुंची थी। घटना को लेकर ADCP साउथ महेश कुमार ने कहा कि सिपाही अनुज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसकी रिपोर्ट अयोध्या भेजी जाएगी। रेउना थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली पीड़िता ने कहा कि सितंबर 2020 में वो शौच के लिए जा रही थी। रास्ते में अनुज कुमार ने उसका रेप किया। बाद में कहा कि वह उससे शादी कर लेगा। वह रेप की वजह से प्रेग्नेंट हो गई उसका गर्भपात करा दिया। ज्यादा रक्तस्राव होने पर पीड़िता ने पूरी बात अपनी मां को बताई।

घर ले जाकर सांप से कटवाया

पीड़िता का कहना है कि जब अनुज को सिपाही में नौकरी मिल गई तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। बाद में दबाव में मंदिर में शादी की और फिर छोड़ दिया। 9 जनवरी 2023 से 23 मई 2023 तक उसने लड़की के साथ रेप किया। पीड़िता के मुताबिक 19 फरवरी 2025 को अनुज उसे अपने घर ले गया फिर उसके साथ संबंध बनाये। इसके बाद दो सपेरे को बुलाया और साँपों से पैरों में कटवा दिया। फिर सुई लेकर उसे चुभाता रहा। इस कारण हालत बिगड़ने पर 4 दिन ICU में रही।

 

बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स को मालामाल कर देंगे CM नीतीश, हाथों हाथ मिलेगा इतने लाख की इनाम राशि का चेक

मेरे पापा मर गए क्या? वो तो ड्रम में हैं…मम्मी को बुलाओ कोई, खूनी मुस्कान की बेटी पीहू की बातें सुनकर फटा जा रहा लोगों का कलेजा