नई दिल्ली: दिवाली के दिन आंध्र प्रदेश के एलुरु में एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूटी पर पटाखे ले जाते समय अचानक चालक का बैलेंस बिगड़ गया जिससे स्कूटी गिर गई और पटाखों में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में स्कूटी चालक के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में कुल 6 लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश में दिवाली के दिन ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब स्कूटी सवार कुछ युवक एलुरु शहर में पटाखे लेकर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार युवकों का बैलेंस बिगड़ गया। बैलेंस बिगड़ने से अचानक स्कूटी गिर गई और उसमें रखे पटाखों में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने की वजह से स्कूटी सवार युवक ब्लास्ट की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना के समीप लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।
इस हादसे में हुए ब्लास्ट की चपेट में स्कूटी सवार युवक समेत आसपास खड़े लोग आ गए। स्कूटी सवार युवक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पटाखों का धमाका इतना जोरदार था कि इस हादसे में स्कूटी चालक के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि अचानक उनकी स्कूटी का पहिया सड़क पर बने गड्ढे में पड़ गया, जिससे वह असंतुलित हो गए और मय स्कूटी के गिर गए। हादसे में स्कूटी सवार युवक के शरीर के अंग बिखर गए। इसके अलावा स्कूटी पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद आस-पास कोहराम मच गया और लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की चपेट में आए लोगों की स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों को मृतक की सूचना मिली तो उनमें चीख-पुकार मच गई। हादसे से पीड़ित परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
Also Read…
नाई के बाद कुम्हारन के पास पहुंचे राहुल, वो बोली ‘मेरे बच्चे की तरह हो’
करना है तो सत्संग कराओ, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर भड़के आचार्य बालमुकुंद
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…