• होम
  • राज्य
  • मैं रहूं या न रहूं…पूर्णिया के लिए पप्पू यादव ने सरकार से की बड़ी मांग

मैं रहूं या न रहूं…पूर्णिया के लिए पप्पू यादव ने सरकार से की बड़ी मांग

पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने दीपावली की शुभकामना संदेश देते हुए साफ शब्दों में कहा है कि मैं रहूं या न रहूं.

Pappu Yadav
inkhbar News
  • October 30, 2024 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने दीपावली की शुभकामना संदेश देते हुए साफ शब्दों में कहा है कि मैं रहूं या न रहूं, पूर्णिया के लिए रामराज्य की कल्पना करके जाऊंगा. उन्होंने दिवाली से पहले बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार से बड़ी मांग कर दी है.

बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी मांग

सांसद ने सरकार से मांग की है कि बाढ़ से जितने भी प्रभावित हुए हैं, सरकार सबके खाते में 10-10 हज़ार भेजे. बुधवार को सांसद पप्पू यादव ने प्रेस के समक्ष दीपावली की शुभकामना देते हुए पूर्णिया के लिए रामराज्य की कल्पना को जाहिर किया है. उन्होंने साफ शब्दों में पूर्णिया विकास करने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि झारखंड के चुनाव में इन दिनों मसरूफ हूं और उम्मीद करते हैं कि हेमंत सोरेन की सरकार बनाने में मेरा सहयोग रहेगा.

सांसद ने कहा कि हम महाराष्ट्र में भी सरकार बनवाएंगे और बिहार बदलाव के लिए मजबूती से आएंगे. जो पूर्णिया के बारे में सोचेगा वही बिहार में सरकार बनाएगा. दीपावली छठ से पूर्णिया नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठते हुए उन्होंने कहा कि पूर्णिया में जो नगर निगम है वो नर्क निगम बन गया है. यहां सिर्फ लूट होता है, अगर छठ से पहले साफ सफाई नहीं हुई तो मैं खुद से सफाई की जिम्मेदारी उठाऊंगा.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा