लखनऊ। देश में नई संसद भवन बनकर तैयार हो गई है. लेकिन अब इसके उद्घाटन समारोह को लेकर सियासत बहुत तेज हो गई है. 19 विपक्षी दलों ने इस समारोह में शामिल होने के लिए मना कर दिया है. वहीं अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि, जहां पर विपक्ष का मान नहीं, वो सच्ची संसद नहीं हो सकती.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘भाजपाईयों द्वारा संसद के दिखावटी उद्घाटन से नहीं, बल्कि वहां पर लिखे ‘श्लोकों’ की मूल भावना को समझकर, सभी को सुनने व समझने का बराबर अवसर देना ही सच्ची संसदीय परंपरा है। जहाँ सत्ता का अभिमान हो परंतु विपक्ष का मान नहीं, वो सच्ची संसद हो ही नहीं सकती, उसके उद्घाटन में क्या जाना।’
नए संसद भवन को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कई विपक्षी दलों ने भाग लेने से मना कर दिया है. कांग्रेस समेत 19 राजनीतिक दलों ने इस कार्यक्रम का संयुक्त रूप से बहिष्कार कर दिया है. अब एक बड़ी खबर सामने आई है, शिरोमणि अकाली दल इस उद्घाटन समारोह में शामिल होगी. एसएडी नेता ने बताया है कि, ‘ देश मे नए संसद भवन का उद्घाटन होना बहुत गर्व की बात है. इसलिए पार्टी ने फैसला किया है कि 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शिरोमणि अकाल दल शामिल होगा. ‘
नए संसद भवन को लेकर बवाल जारी है जहां विपक्ष लगातार भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों करवाने की मांग उठा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए संसद भवन को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. बुधवार को उन्होंने कहा कि सदन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ना करवाना और समारोह में भी उन्हें आमंत्रित ना किया जाना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान करने जैसा है.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…