Inkhabar logo
Google News
बहराइच के भक्षकों को योगी ने ठोका तो बिलबिला उठा INDIA गठबंधन, बिल से बाहर आकर सपा-कांग्रेस का रोना शुरू

बहराइच के भक्षकों को योगी ने ठोका तो बिलबिला उठा INDIA गठबंधन, बिल से बाहर आकर सपा-कांग्रेस का रोना शुरू

लखनऊ। बहराइच हिंसा के 6 दिन हो गए हैं। इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति है। गुरुवार को पुलिस ने राम गोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल दो आरोपियों सरफराज और तालीम का एनकाउंटर किया, जिसमें उसके पैरों में गोली लगी है। दोनों फिलहाल बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती हैं। आज जुमे की नमाज तो ऐसे में पुलिस की सतर्कता बढ़ गई है। आरोपियों के एकांउटर के बाद से इंडिया गठबंधन लोगों के निशाने पर है।

विपक्ष को लगी मिर्ची?

रामगोपाल मिश्रा की हत्या पर चुप्पी साधे और हिन्दुओं को कठघरे में खड़े करने वाले अखिलेश यादव, अजय राय समेत अन्य नेताओं ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने योगी को घेरते हुए कहा कि सरकार न्याय नहीं कर रही है। सजा देने का काम कानून का है न कि फर्जी एनकाउंटर करके बचने की कोशिश की जा रही है।

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला हरदी थाने के रेहुआ मंसूर गांव का है। रविवार शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए भीड़ पर महराजगंज बाजार में मुसलमानों ने पथराव कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें रेहुआ मंसूर गांव के 22 साल के राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल है। राम गोपाल की शादी को सिर्फ 4 महीने हुए थे। परिजन आरोप लगा रहे कि मुसलमानों की भीड़ ने खींचकर बाहर निकाला पर फिर गोली मार दी।

 

 

 

बहराइच में एनकाउंटर के बाद पांच आरोपी गिरफ्तार, ADG अमिताभ यश की पहली प्रतिक्रिया

शराब कांड को लेकर नीतीश गंभीर,अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश

 

 

Tags

Bahraich ViolenceDurga idol immersionEncounterram gopal mishra
विज्ञापन