नई दिल्ली: दिल्ली के मेयर चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आपको बता दें, दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 26 अप्रैल को MCD में सदन की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। जानकारी के लिए बता दें कि मेयर और […]
नई दिल्ली: दिल्ली के मेयर चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आपको बता दें, दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 26 अप्रैल को MCD में सदन की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। जानकारी के लिए बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार 18 अप्रैल तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नए मेयर का चुनाव होने तक इस पद पर शैली ओबरॉय बनी रहेंगी। वहीं अधिकारियों के अनुसार इसका चुनाव अप्रैल के अंत में हो सकता है।
बता दें कि शैली ओबरॉय को आम आदमी पार्टी से 22 फरवरी को दिल्ली का मेयर चुना गया था। दरअसल उनको ये पद भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराने के बाद मिला था। जहां रेखा गुप्ता को 266 मतों में से 116 वोट मिले थे, वहीं शैली औबरॉय को 150 वोट मिले थे। दिल्ली को अपना मेयर चौथे प्रयास में मिला था। क्योंकि पिछले कई बार मतदान के अधिकार को लेकर कई बार हंगामा हुआ था और चुनाव बाधित हुए थे।
गौरतलब है कि दिल्ली को हर साल वित्त वर्ष खत्म होने के बाद नया मेयर मिलता है। दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को हर साल बारी-बारी से मेयर मिलता है। वहीं पहले साल मेयर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहती है। यहां पर नगर निगम की एकीकरण के बाद पिछले साल चार दिसंबर को चुनाव हुए थे, जिसमें ‘आम आदमी पार्टी’ को जीत मिली थी।