Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi: टॉयलेट में फ्लश नहीं किया तो सीने में घोंपा चाकू, गोविंदपुरी में पड़ोसियों का खूनी खेल

Delhi: टॉयलेट में फ्लश नहीं किया तो सीने में घोंपा चाकू, गोविंदपुरी में पड़ोसियों का खूनी खेल

नाबालिग सुधीर ने शेयर टॉयलेट का इस्तेमाल किया और फ्लश नहीं किया। इसी की सफाई को लेकर पड़ोसी सुधीन से झगड़ने लगे। आरोपी परिवार ने एकजुट होकर सुधीर, उसका भाई प्रेम और दोस्त सागर पर हमला कर दिया।

Advertisement
Govindpuri Crime
  • December 7, 2024 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी में टॉयलेट की सफाई को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा हुआ। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्से में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। दो लोगों के घायल के होने की भी खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पड़ोसी परिवार को हिरासत में लिया है। आरोपी परिवार ने चाकू से हमला किया था। क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। थाना गोविंदपुरी में हत्या का मामला दर्ज किया है।

टॉयलेट का फ्लश न दबाने पर की  हत्या

पुलिस के मुताबिक, मृतक और आरोपी आपस में पड़ोसी हैं। उनका साझा टॉयलेट है। नाबालिग सुधीर ने शेयर टॉयलेट का इस्तेमाल किया और फ्लश नहीं किया। इसी की सफाई को लेकर पड़ोसी सुधीन से झगड़ने लगे। आरोपी परिवार ने एकजुट होकर सुधीर, उसका भाई प्रेम और दोस्त सागर पर हमला कर दिया। भीमक, उसकी पत्नी और बेटों ने मिलकर सागर और उसके भाई-दोस्त की पिटाई कर दी।

सुधीर की मौत 

दोपहर 12:07 बजे गोविंदपुरी थाने में झगड़े की पीसीआर कॉल आई, जिसमें दो पड़ोसियों ने एक-दूसरे की पिटाई की और सुधीर, उसके भाई प्रेम और उनके दोस्त सागर को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। सुधीर की सुबह करीब 3 बजे मौत हो गई। मृतक के सीने पर दिल के पास और चेहरे और सिर पर रसोई के चाकू से वार के निशान हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और तीन बेटों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ेंः-  बेनामी संपत्ति मामले में अजित पवार को मिली क्लीन चिट, विपक्ष बोला वॉशिंग मशीन का कमाल

हिंदुओं का ये लाडला बनेगा 2025 में प्रधानमंत्री! BJP के इस नेता ने कर दी भविष्यवाणी

Advertisement