नई दिल्ली: नशे की लत ने डबवाली जिले में एक और युवक की जान ले ली। मृतक ने नशे का इंजेक्शन अपने गुप्तांग पर लगाया था। जिसके बाद उसे तेज दर्द होने लगा और वह दर्द से चीखने लगा। युवक की चीख सुनकर उसके दादा शौचालय में गए, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी […]
नई दिल्ली: नशे की लत ने डबवाली जिले में एक और युवक की जान ले ली। मृतक ने नशे का इंजेक्शन अपने गुप्तांग पर लगाया था। जिसके बाद उसे तेज दर्द होने लगा और वह दर्द से चीखने लगा। युवक की चीख सुनकर उसके दादा शौचालय में गए, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नशे के कारण पिछले पांच महीनों में गांव में यह तीसरी मौत है। बताया जा रहा है कि इसी लत के कारण ही युवक का रिश्ता भी नहीं हो पा रहा था।
जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार को हुई। युवक गांव के ही रहने वाले एक युवक से नशे की गोलियां खरीदकर लाया। उस समय घर पर बस मृतक का दादा मौजूद थे। युवक नशा करने के लिए शौचालय में चला गया और वहां जाकर मेडिकल नशे का घोल बनाया। इसके बाद उसने प्राइवेट पार्ट पर इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद युवक को तेज दर्द होने लगा। शौचालय से उसके चीखने की आवाज आई। दादा बाथरूम में पहुंचे तो उन्होंने युवक को मृत पाया। मृतक के चाचा के मुताबिक नशे की लत के कारण उसका रिश्ता नहीं हो रहा था।
इस मामले को लेकर पुलिस डबवाली एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि-ऐसी घटना की पुनरावृत्ति दोबारा न हो, इसके लिए हम प्रयास करेंगे। पहले जो कमियां रह गई हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। हम पैदल मार्च कर रहे हैं। नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं। नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है, उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में गांव मसीतां में नशे के खिलाफ एक बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
मृतक युवक की मौत को लेकर ग्रामीणों कहना है कि पांच माह में मरने वाले तीनों युवक दोस्त थे। तीनों के शव के पास इंजेक्शन बरामद हुए हैं। तीनों में सबसे पहले एक दोस्त का शव गांव के स्टेडियम में बरामद हुआ था। इंजेक्शन और मेडिकल की कुछ गोलियां शव के पास बरामद हुई थी। इस बारे में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना के तीन माह पूर्व श्मशान भूमि में दूसरे दोस्त का शव मिला था और उसकी मौत भी नशे के कारण हुई थी। दोनों दोस्तों की नशे के कारण मौत होने के बावजूद भी मृतक ने नशा करना नहीं छोड़ा था।
Also Read…
कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, 6 राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम?