Advertisement

मां नहीं चुकता कर पाई कर्ज तो 40 वर्षीय दबंग ने उसकी नाबालिग बेटी से कर ली शादी

पटना: बिहार के सिवान में एक महिला ने कर्ज लिया था. जब वह कर्ज चुकता नहीं कर पाई तो दबंग व्यक्ति ने उसकी 11 वर्षीय लड़की से शादी कर ली. अब इस दबंग व्यक्ति को लेकर इलाके में चर्चा हो रही है. फिलहाल यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि […]

Advertisement
मां नहीं चुकता कर पाई कर्ज तो 40 वर्षीय दबंग ने उसकी नाबालिग बेटी से कर ली शादी
  • April 30, 2023 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के सिवान में एक महिला ने कर्ज लिया था. जब वह कर्ज चुकता नहीं कर पाई तो दबंग व्यक्ति ने उसकी 11 वर्षीय लड़की से शादी कर ली. अब इस दबंग व्यक्ति को लेकर इलाके में चर्चा हो रही है. फिलहाल यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि कर्ज नहीं चुकाने पर बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली 11 वर्षीय नाबालिग लड़की से मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला 40 वर्षीय महेंद्र पांडे ने शादी कर ली. लड़की की मां को 40 वर्षीय महेंद्र पांडे ने दो लाख रुपये उधार दिए थे. कुछ दिनों के बाद महेंद्र पांडे लड़की की मां से रुपए लौटाने को कहा, लेकिन लड़की के मां की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वो कर्ज वापिस नहीं पाई थी. जिस वजह से महेंद्र पांडे ने उसकी 11 वर्षीय नाबालिग बेटी से शादी कर ली और वह लड़की को अपने घर लेकर चला गया.

लड़की की मां ने बताया कि सिवान के लक्ष्मीपुर में संबंधी है जहां वह आती-जाती थी. लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला महेंद्र पांडे ने मुझसे कहा कि मैं आपकी बेटी को अपने घर रखकर उसकी पढ़ाई लिखाई कराऊंगा. इसके बाद महेंद्र ने बेटी से शादी करके उसे अपने घर पर रख लिया है. मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी को वापस कर दें।

इस संबंध में 11 वर्षीय लड़की का कहना है कि महेंद्र पांडे ने मम्मी को कर्ज दिया था, इस बारे में मुझे जानकारी नहीं थी. मम्मी अचानक मुझे महेंद्र पांडे के घर लेकर आईं और वहां छोड़कर चली गई. वहीं लड़की की मां का कहना है कि मैं अपनी बेटी को यहां पढ़ने का लिए भेजी थी, लेकिन महेंद्र पांडे ने शादी कर ली.

 

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement