• होम
  • राज्य
  • भतीजे से संबंध रखने पर पति ने टोका तो बौखला गई पत्नी, कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया, मर्दों में चल रहा जबरदस्त ख़ौफ़

भतीजे से संबंध रखने पर पति ने टोका तो बौखला गई पत्नी, कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया, मर्दों में चल रहा जबरदस्त ख़ौफ़

यूपी के मुजफ्फरनगर से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने कॉफी में जहर मिलाकर पति को पिला दिया। पति अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

Muzaffarnagar
inkhbar News
  • March 28, 2025 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने कॉफी में जहर मिलाकर पति को पिला दिया। पति अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। कपल की 2 साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा कि लड़की अपने प्रेमी से फ़ोन पर बात करती थी। मना करने पर उसने कॉफ़ी में जहर मिला दिया।

जानिए पूरा मामला

इस मामले में पीड़ित के परिजनों बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामला मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भायंगी का है। जहां 26 साल के अनुज शर्मा की शादी लगभग 2 साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र फरखनगर की पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी। अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में काम करता है। शादी के कुछ महीने बाद ही अनुज और पिंकी के बीच लड़ाई होने लगी। आरोप है कि पिंकी लगातार मोबाइल पर अपने प्रेमी से बात करती थी, जिसको लेकर अनुज और पिंकी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था।

थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज

बताया जा रहा है कि पिंकी ने अपने पति के खिलाफ गाजियाबाद थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी अनुज और पिंकी की गाजियाबाद के महिला थाने में काउंसलिंग भी कराई थी। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने एक सप्ताह के लिए दोनों को साथ रहने के लिए कहा था जिस पर अनुज पिंकी को अपने घर ले आया था। अब तो उसने उसे जहर ही दे दिया है।

भतीजे से अफेयर

अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि पिंकी का शादी से पहले से अपने भतीजे से अफेयर था। शादी के बाद अक्सर पिंकी मोबाइल पर उस लड़के से मैसेज और वीडियो कॉल पर बात करती थी जो अनुज को पसंद नहीं था। अनुज ने कई बार पिंकी को समझाने की कोशिश थी लेकिन जब अनुज नौकरी पर चला जाता था तो उसके बाद पिंकी उस लड़के से घंटों-घंटों बात किया करती थी।

 

बरेली रेलवे स्टेशन से लड़की का मुंह दबाकर झाड़ियों में ले गया, रेप करके फेंका, खून में सनी बच्ची की हालत ख़राब