Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Viral Video : जब लॉकडाउन में घोड़ी न मिलने पर गधी पर निकली बारात, वीडियो वायरल

Viral Video : जब लॉकडाउन में घोड़ी न मिलने पर गधी पर निकली बारात, वीडियो वायरल

Viral Video : एमपी गज़ब है, सबसे अजब है. ये टैगलाइन कई बार आपने टीवी पर सुनी ही होगी. लेकिन आज जो हम खबर बताने जा रहे हैं उसे पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे कि वाकई एमपी गजब है. आप सबने लॉकडाउन में पीपीईकिट पहनकर फेरे, ऑनलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग वाली शादियां तो देखी होंगी. लेकिन मध्य प्रदेश की एक शादी आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां लॉकडाउन की वजह से घोड़ी न मिलने पर गधी पर ही दूल्हे को बिठा दिया गया.

Advertisement
Viral Video
  • May 3, 2021 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

भोपाल. एमपी गज़ब है, सबसे अजब है. ये टैगलाइन कई बार आपने टीवी पर सुनी ही होगी. लेकिन आज जो हम खबर बताने जा रहे हैं उसे पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे कि वाकई एमपी गजब है.

आप सबने लॉकडाउन में पीपीईकिट पहनकर फेरे, ऑनलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग वाली शादियां तो देखी होंगी. लेकिन मध्य प्रदेश की एक शादी आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां लॉकडाउन की वजह से घोड़ी न मिलने पर गधी पर ही दूल्हे को बिठा दिया गया.

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1389139579362439168

दरअसल, इंदौर से लगभग 50 कि.मी दूर देवास में एक व्यक्ती को घोड़ी न मिलने पर गधी पर ही बिठाकर उसकी बारात निकाल दी गई. दूल्हे के साथ बाराती भी पूरे रंग में नज़र आते हुए डांस कर रहे है और शादी का आनंद ले रहे हैं. बारात का ये अजब-गजब वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

UP Lockdown Extend : योगी सरकार ने राज्य में 2 और दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया, गुरुवार 7 बजे तक प्रतिबंध जारी रहेगा

Karnataka 24 patients die due to Oxygen Shortage :  कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 लोगों की मौत, राज्य सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से किया इनकार

Tags

Advertisement