• होम
  • राज्य
  • लिफ्ट में कुत्ता लाने से रोका तो महिला ने मासूम बच्चे के साथ की मारपीट, गौर सिटी 2 के 12 एवेन्यू में देर रात मचा हंगामा

लिफ्ट में कुत्ता लाने से रोका तो महिला ने मासूम बच्चे के साथ की मारपीट, गौर सिटी 2 के 12 एवेन्यू में देर रात मचा हंगामा

नोएडा की एक सोसाइटी में लिफ्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में चढ़ती है, जहां पहले से ही एक छोटा बच्चा मौजूद होता है। कुत्ते को देखकर बच्चा डर जाता है और रोने लगता है। इसपर महिला बच्चे को पीटने लगती है।

Noida woman beat kid
inkhbar News
  • February 20, 2025 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। नोएडा के गौर सिटी 2 के 12 एवेन्यू में कल देर रात हंगामा मच गया। सोसायटी में एक महिला अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में जा रही थी लेकिन लिफ्ट में पहले से मौजूद बच्चे ने उसे ऐसा करने से रोका तो महिला गुस्सा हो गई। सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में चढ़ती है, जहां पहले से ही एक छोटा बच्चा मौजूद होता है। कुत्ते को देखकर बच्चा डर जाता है और रोने लगता है। इस पर महिला न केवल बच्चे को धमकाती है, बल्कि उसके चिल्लाने से परेशान होकर थप्पड़ों की बौछार कर देती है।

वीडियो वायरल

महिला बच्चे को जबरन लिफ्ट से बाहर निकालने की कोशिश करती है, लेकिन बच्चा लिफ्ट को कसकर पकड़ लेता है। बच्चा हाथ जोड़कर कुत्ते को न लाने की गुजारिश करता है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि महिला बच्चे को लिफ्ट से बाहर खींचती है और उसके साथ दुर्व्यवहार करती है। इस दौरान बच्चा काफी डरा हुआ नजर आ रहा है। रोते हुए बच्चा अपने घर पहुंचता है। यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

महिला पर फूटा गुस्सा

वीडियो सामने आने के बाद महिला की जमकर आलोचना हो रही है। यूजर्स इसे एक मासूम बच्चे के साथ अभद्र व्यवहार और अमानवीयता बता रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि महिला को बच्चे की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए था, क्योंकि कुत्ते के डर से बच्चा पहले ही सहमा हुआ था। लोगों का कहना है कि महिला को समझदारी दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित निकलने देना चाहिए था, लेकिन उसने अपने कुत्ते को प्राथमिकता दी। इस घटना के बाद महिला पर कार्रवाई की मांग भी उठ रही है।

ये भी पढ़ें-  रेखा गुप्ता आज बनेंगी दिल्ली की चौथी महिला CM, साथ में मंत्री पद की शपथ लेंगे ये 6 विधायक

दिल्ली की चौथी महिला CM रेखा गुप्ता, जानें कैसा रहा महिलाराज

Tags

noida news