पटना: बिहार के बांका में स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला किया गया है. यह हमला छात्रों द्वारा परीक्षा में नकल से रोकने पर किया गया. मजिस्ट्रेट को छात्रों के एक ग्रुप ने लाठी-डंडे से उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा कि उनका चेहरा सूज गया है. जो तस्वीर सामने आई है उसमें देखा जा सकता है […]
पटना: बिहार के बांका में स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला किया गया है. यह हमला छात्रों द्वारा परीक्षा में नकल से रोकने पर किया गया. मजिस्ट्रेट को छात्रों के एक ग्रुप ने लाठी-डंडे से उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा कि उनका चेहरा सूज गया है. जो तस्वीर सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि पीड़ित मजिस्ट्रेट की आँखें पूरी तरह से खुल नहीं पा रही हैं. बेहतर इलाज के लिए पीड़ित को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.
पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल के अनुसार बाराहाट प्रखंड के हरिहर चौधरी इंटर परीक्षा केंद्र पर उनकी ड्यूटी बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट थी. बीते सोमवार यानी 6 फरवरी को दूसरी शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ 15 से 20 छात्रों ने उनपर जानलेवा हमला किया. उनकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद ये छात्र मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने इस हमले के बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. मौके पर एम्बुलेंस पहुंची और घायल को स्थानीय अस्पताल लेकर जाया गया.
गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है. सोमवार शाम की इस घटना पर पीड़ित पंकज कुमार ने बताया कि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा समाप्त होने के बाद हरिहर चौधरी परीक्षा केंद्र बाराहाट में, परीक्षा केंद्र के सभी पुलिसकर्मी और शिक्षक वापस चले गए थे. इसके बाद शिक्षक और कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि परीक्षा केंद्र के गेट के बाहर 15 से 20 की संख्या में छात्र लाठी-डंडे लेकर खड़े हैं.
इसके बाद उन्होंने देखा कि दूसरी शिफ्ट के परीक्षार्थी अपने 15 दोस्तों के साथ खड़े थे. उन्होंने सभी को वहां से जाने के लिए जैसे ही कहा वैसे ही सभी ने मिलकर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित के अनुसार आरोपी छात्रों ने उनके सिर पर लाठी-डंडे से मारा। इसके बाद वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद