दूर से देखा तो पेड़ पर हरे-हरे आम लटके हैं, पास जाते ही हैरान हो गया शख्स

नई दिल्ली: इस दुनिया में आपने कई तरह के पेड़ देखे होंगे. कुछ पेड़ अपने फलों के कारण मशहूर होते हैं तो कुछ पत्तों की वजह से, लेकिन अगर हम आपको कहें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा पेड़ है जिसमें ना पत्ते देखने में लगते हैं ना ही कोई फल. इस पेड़ […]

Advertisement
दूर से देखा तो पेड़ पर हरे-हरे आम लटके हैं, पास जाते ही हैरान हो गया शख्स

Deonandan Mandal

  • April 23, 2024 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: इस दुनिया में आपने कई तरह के पेड़ देखे होंगे. कुछ पेड़ अपने फलों के कारण मशहूर होते हैं तो कुछ पत्तों की वजह से, लेकिन अगर हम आपको कहें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा पेड़ है जिसमें ना पत्ते देखने में लगते हैं ना ही कोई फल. इस पेड़ पर लटकते हैं सिर्फ तोते. इस पेड़ पर करीब हज़ार से ज्यादा तोते रहते हैं.

इस तोते के पेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक पेड़ पर हजार से अधिक तोते लटके नजर आए. इन तोतों की आवाज से आसपास का इलाका गूंजता है. इसी पेड़ पर रात को सारे तोते अपना समय गुजारते हैं. सुबह होते ही भोजन की तलाश में निकल जाते है और शाम के समय में वापस इसी पेड़ पर लौट आते हैं. इसी वजह से दिन के समय में ये पेड़ बंजर नजर आता है.

पत्तियां नहीं आई नजर

इस पेड़ पर एक भी पत्ते नहीं बल्कि सिर्फ तोते लटके हुए थे. वीडियो शेयर करते हुए शख्स ने जानकारी दी कि इस पेड़ पर अभी तो कम तोते दिखाई दे रहे हैं. बसंत के बाद इस पेड़ पर तोतों की संख्या और बढ़ जाती है. ये तोते पत्तों के अंदर छिप जाते हैं. हर दिन इस पेड़ को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं.

यह भी पढ़ें-

CJI चंद्रचूड़ ने पहला केस लड़ने के लिए कितनी ली थी फीस? खुद किया खुलासा

Kashmir Target Killings: राजौरी में मस्जिद से बाहर निकलते ही शख्स की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग

Advertisement