Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ललन सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का किया सर्मथन किया तो RJD बोली- जेडीयू बीजेपी का मुखौटा

ललन सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का किया सर्मथन किया तो RJD बोली- जेडीयू बीजेपी का मुखौटा

ललन सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का किया सर्मथन किया तो RJD बोली- जेडीयू बीजेपी का मुखौटाWhen Lalan Singh supported the Waqf Board Amendment Bill, RJD said - JDU is the mask of BJP.

Advertisement
Lalan singh
  • August 8, 2024 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली : वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर सियासत तेज हो गई है आज इस बिल को सदन में पेश किया गया तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.जेडीयू सांसद ललन सिंह भी खूब गरजे. जेडीयू ने इस बिल का समर्थन किया. अब इस बिल का सर्मथन करने पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने जेडीयू पर हमला किया है. उनकी पार्टी ने ललन सिंह को आड़े हाथों लिया हैं

आरजेडी ने लगाया आरोप

आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने गुरुवार को वक्फ बोर्ड बिल पर जेडीयू नेता ललन सिंह ने जो बातें कहीं उससे जेडीयू का मुस्लिम विरोधी चेहरा खुलकर सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर जेडीयू काम करती है. जेडीयू केवल बीजेपी का मुखौटा है.वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का समर्थन जनता दल यूनाइटेड संसद भवन में कर रही है. ललन सिंह ने जिस तरीके से अपनी बातें कहीं अब गांव के एक-एक लोग समझ चुके हैं कि जनता दल यू अब बीजेपी बन चुकी हैं. जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक विरोधी थी और अब यह बात साबित हो गया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने जताया विरोध

असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल पर विरोध जताते हुए कहा कि अब आप मुझे प्रार्थना से भी रोक रहे हैं. अगर कल कोई आकर बोलेगा कि मैं पांच साल से प्रैक्टिस नहीं कर रहा हूं या कोई न्यू कन्वर्ट है तो क्या उसे पांच साल इंतजार करना होगा. वक्फ प्रॉपर्टी पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है.क्या सरकार दरगाह, वक्फ जैसी प्रॉपर्टी हड़पना चाहती हैं .सरकार कह रही है कि हम महिलाओं को दे रहे हैं, मुझे विश्वास है कि आप जाकिया जाफरी और बिल्किस बानो को मेंबर बनाएंगे? आप मुसलमानों के दुश्मन हैं, ये बिल इसका प्रमाण है.

ये भी पढ़े :Bihar: बिहार में चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें क्या होगा रूट और किराया

Advertisement