• होम
  • राज्य
  • बात हिंदू की आई तो जान देकर आ गया योगी का ये अफसर, महाकुंभ में लोगों को बचाते-बचाते जाबांज शहीद

बात हिंदू की आई तो जान देकर आ गया योगी का ये अफसर, महाकुंभ में लोगों को बचाते-बचाते जाबांज शहीद

संगम नोज इलाके में मची भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई। इस हादसे से पूरा देश दुखी है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेले में तैनात दरोगा अंजनी राय की भी भगदड़ में मौत हो गई।

Anjani Rai
inkhbar News
  • January 30, 2025 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ। 28 जनवरी की रात संगम नोज इलाके में मची भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई। इस हादसे से पूरा देश दुखी है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेले में तैनात दरोगा अंजनी राय की भी भगदड़ में मौत हो गई। वो ड्यूटी पर थे। उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि जिस समय भगदड़ मची तो अंजनी कुमार राय संगम नोज पर ड्यूटी कर रहे थे। लोगों को बचाते-बचाते उनकी जान गई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मौत की वजह बीमारी है।

क्या हुआ था उन्हें?

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि दारोगा अंजनी कुमार राय के पेट में दर्द था। दवा लेने के बाद उन्हें आराम भी मिला लेकिन बुधवार दोपहर में अचानक से तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। मृतक दरोगा गाजीपुर के गहमर बसुका गाँव के रहने वाले थे। वर्तमान में वो बहराइच में तैनात थे। महाकुंभ मेले में उनकी ड्यूटी थी। उनका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अंजनी कुमार की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

दो अफसर भेजे गए प्रयागराज

भगदड़ के बाद योगी सरकार ने 2019 कुंभ के दौरान तैनात रहे अपने दो अफसरों IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तुरंत प्रयागराज भेज दिया है। वहां जाकर वो व्यवस्था को और बेहतर बना सके। वहीं मुख्य सचिव मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार आज प्रयागराज पहुंचेंगे। दोनों अफसर घटना की पूरी रिपोर्ट सीएम योगी को देंगे।

 

अरे करो सरेंडर! बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस के बलात्कारी सासंद को उठा ले गई यूपी पुलिस, गिड़गिड़ाते रह गए महोदय

इसे कहते हैं शासक! भगदड़ के बाद टूटे योगी तो संभालने आये लोग, बोले संत रो दिया षड्यंत्रकारी को मिलेगा श्राप

बस कीजिए साहब आपसे नहीं हो पाया! धरी रह गई योगी के इन 5 अफसरों की धाकड़गिरी, मर गए लोग