Inkhabar logo
Google News
8 करोड़ नहीं दिए तो पत्नी ने कर दी बिजनेसमैन रमेश की हत्या

8 करोड़ नहीं दिए तो पत्नी ने कर दी बिजनेसमैन रमेश की हत्या

बैंगलोर: कर्नाटक के कोडागु जिले में 8 अक्टूबर को कॉफी बागान में एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला था. पुलिस को शव की पहचान करना काफी मुश्किल हो रहा था. लंबी जांच के बाद पुलिस को पता चला कि शव व्यवसायी रमेश (54) का था, जो हाल ही में लापता हो गया था. पुलिस ने आगे की जांच की तो पता चला कि इस हत्या को रमेश की पत्नी निहारिका ने अंजाम दिया है. निहारिका ने अपने प्रेमी निखिल और एक अन्य व्यक्ति अंकुर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. वहीं इन तीनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया, जिसमें एक लाल मर्सिडीज बेंज ने पुलिस का ध्यान खींचा, जो रमेश के नाम पर पंजीकृत थी, हाल ही में पत्नी ने इस कार की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच आगे की तरफ बढ़ी. पुलिस को रमेश की पत्नी निहारिका पर संदेह हुआ. संदेह के आधार पर पुलिस ने 29 वर्षीय निहारिका को हिरासत में लिया. पूछताछ में निहारिका ने अपना जुर्म कबूला और बताया कि उसने अपने प्रेमी निखिल और अन्य एक व्यक्ति अंकुर के साथ मिलकर अपने पति रमेश की हत्या की है.

पति से मांगे 8 करोड़ रुपये

निहारिका के मुताबिक एक दिन उसने अपने पति से 8 करोड़ रुपये मांगे तो रमेश ने पैसे देने से मना कर दिया और इससे वो नाराज हो गई. निहारिका का निखिल नाम के एक व्यक्ति से अफेयर चल रहा था. उसने संपत्ति हड़पने के लिए रमेश की हत्या करने का प्लान बनाया. एक अक्टूबर को हैदराबाद के उप्पल में रमेश की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. वे शव को उप्पल से 800 किलोमीटर दूर कोडागु जाकर एक कॉफी बागान में ठिकाने पर लगा दिया.

इस धनतेरस इन राशियों पर होगी भगवान कुबेर की कृपादृष्टि, धन-सम्पदा में होगी बरकत, हर कार्य में मिलेगी सफलता

Tags

Businessman Ramesh murderedcrime newsKarnataka newstoday crime newswife arrested
विज्ञापन