नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गयाहै। प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने सबसे पहले सीएम रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई। इसके बाद अन्य विधायक शपथ ले रहे हैं। इधर पूर्व सीएम आतिशी ने आज रेखा गुप्ता से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने हाथ मिलाकर नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का अभिवादन किया।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात करने पर विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि आज हम सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। हमने सीएम से कहा कि जो पहली कैबिनेट का वादा था। मोदी जी ने जो गारंटी दी थी वो वादा तो आपने तोड़ दिया है। अब हम उम्मीद करते हैं कि 8 मार्च को 2500 रुपए की पहली किश्त दिल्ली की हर महिला के खाते में आ जायेगा हम सभी इसका इंतजार कर रहे हैं।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात करने पर AAP नेता और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, “…आज हम सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने गए और हमने उनसे कहा कि जो पहली कैबिनेट का वादा था मोदी जी ने जो गारंटी दी थी वो वादा तो टूट गया है, 8 मार्च को हम… pic.twitter.com/dHyjdgFMvO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
इधर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा मिथिला की पारंपरिक ड्रेस पहनकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने संस्कृत में शपथ ली। बता दें कि संजीव ने बुराड़ी विधानसभा सीट 20601 वोटों से जीत हासिल की है। स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव होना है। रोहिणी से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता स्पीकर बन सकते हैं, वहीं मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जा सकता है।
10 हजार में आबरू बेचकर होटल गई लड़की, अगले दिन कूड़े के पास बोरे में मिली लाश, उस रात जो हुआ…