Advertisement

सांप ने शख्स को काटा तो उसे बोरे में लेकर पहुंचा हॉस्पिटल, डॉक्टर ने पूछा क्या हुआ तो सामने रख दिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिली है, यहां एक बुजुर्ग को सांप ने काटा तो गुस्से में आकर उसने सांप को पकड़ कर बोरी में बंद कर दिया और उसे लेकर अस्पताल पहुंचा गया.

Advertisement
सांप ने शख्स को काटा तो उसे बोरे में लेकर पहुंचा हॉस्पिटल, डॉक्टर ने पूछा क्या हुआ तो सामने रख दिया
  • September 24, 2024 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिली है, यहां एक बुजुर्ग को सांप ने काटा तो गुस्से में आकर उसने सांप को पकड़ कर बोरी में बंद कर दिया और उसे लेकर अस्पताल पहुंचा गया. जब डॉक्टर ने पूछा क्या हुआ तो उसके सामने रख दिया. सांप को देखते ही वहां अफरा तफरी मच गया. हालांकि बाद में उसे एंटी वेनम की इंजेक्शन लगाई गई.

सांप को लेकर पहुंचा हॉस्पिटल

बताया जा रहा है कि यह मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी का है, जहां पर एक सांप ने एक बुजुर्ग को डस लिया, इसके बाद बुजुर्ग गुस्से में आ गया और उस सांप को पकड़कर एक बोरी में बंद कर दिया, फिर उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंच गया, जहां डॉक्टर से उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब मुझे सांप ने काटा है. इस पर डॉक्टर ने उनसे पूछा कि कौन सा सांप था तो बुजुर्ग ने उसके सामने रख दिया.

कोबरा सांप

इसके बाद जैसे ही देखा कि कोबरा सांप है तो वहां हड़कंप मच गया. वहीं तुरंत ही वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई, मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और सांप को अपने कब्जे में लिया और जंगल में छोड़ने के लिए उसे अपने साथ ले गए. इसके बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली और बुजुर्ग को एंटी वेनम की इंजेक्शन लगाई गई.

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार

Advertisement