• होम
  • राज्य
  • तौहीद ने हाथ काटकर जंगल में फेंक दिया! 12वीं की छात्रा ने दूसरे यूवक से बनाए संबंध तो पागल प्रेमी ने ले ली जान

तौहीद ने हाथ काटकर जंगल में फेंक दिया! 12वीं की छात्रा ने दूसरे यूवक से बनाए संबंध तो पागल प्रेमी ने ले ली जान

यूपी के उन्नाव में 12वीं की छात्रा को उसके प्रेमी ने फोन पर बुलाकर हत्या कर दी। चाकू से गला रेतने के बाद उसने शव को जंगल में छिपा दिया। हत्या का कारण जानकर आप चौंक जाएंगे।

Unnav Boyfriend Killed by Girl
inkhbar News
  • February 22, 2025 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। यूपी के उन्नाव में 19 वर्षीय बेटी बारहवीं का प्रैक्टिकल देने कॉलेज गई थी। इसके बाद वो घर नहीं लौटी। 20 फरवरी की सुबह लहरू गांव स्थित जंगल में छात्रा का बैग, आईकार्ड, कपड़े और कलावा बंधा कटा हाथ मिला तो गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली तो जांच पड़ताल शुरू हुई। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के मोबाइल नंबर की सीडीआर खंगाली तो पता चला कि आखिरी बार उसकी बात औरास थाना क्षेत्र के निवासी तौहीस से हुई।

इसलिए ली जान

इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में गुरूवार रात को लहरू व ताल्ही गांव के पास चेकिंग कर रही थी। तभी तौहीद वहां पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ लिया। तौहीद से अपना जुर्म कबूल कर लिया। तौहीद ने बताया कि वह लड़की प्रेम करता था। लेकिन उसने किसी अन्य यूवक के साथ संबंध बनाया। इस वजह से मैंने उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि युवती की चाकू से गला रेतकर हत्या की। इसके बाद शव को जंगल में छोड़कर वहां से फरार हो गया।

जंगल में सड़ता रहा शव

सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि आरोपी ने 10 फरवरी को छात्रा को फोनकर बुलाया और अपहरण कर जंगल में ले गया। वहां गला रेतकर उसने छात्रा की हत्या कर दी और शव वहीं छोड़कर फरार हो गया। शव को जानवरों ने नुकसान भी पहुंचाया। करीब दस दिन बाद छात्रा का आईडी , बैग और कटा हुआ हाथ मिलने के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल रिपोर्ट खंगाली तो प्रेमी की भूमिका सामने आई। इसके बाद पुलिस तलाशी के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। दर्ज मामले में आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः- अब काफिर खोदेंगे औरंगजेब की कब्र, हिंदुओं को तड़पाकर मारने वाले को नहीं मिलेगी भारत…

विराट से बोल दो.., भारत पाक मैच पर IITबाबा ने की ऐसी भविष्यवाणी, टेंशन में…