मध्य प्रदेशः बच्चा चोरी की अफवाह ने ली एक और जान, सिंगरौली में भीड़ ने महिला को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला

पुुलिस और व्हाट्सएप के बच्चा चोरी की अफवाह पर जागरूक करने के बाद भी मॉब लिंचिंग के मामले थम नहीं रहे हैं. अब बच्चा चोरी के शक में मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक 25 साल की महिला की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में करीब 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें से 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है.

Advertisement
मध्य प्रदेशः बच्चा चोरी की अफवाह ने ली एक और जान, सिंगरौली में भीड़ ने महिला को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला

Aanchal Pandey

  • July 23, 2018 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपालः एक बार फिर सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह ने एक महिला की जान ले ली. इस बार इन अफवाहों का शिकार मध्य प्रदेश के सिंगरौली की एक महिला है. यहां बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक महिला की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार महिला का उम्र 25 साल थी लेकिन अभी तक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के अनुसार पहले महिला से कई सवाल किए गए उसके बाद महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. 

महिला का शव मोरवा क्षेत्र के भोस गांव में वन विभाग की एक नर्सरी के पास मिला था.पुलिस ने इस मामले पर करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एसपी रियाज का कहना है कि हमने इस केस में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.  गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते की लोगों की हत्या की जा चुकी है. 

आपको बता दें कि ये मामला तब सामने आया है जब सोशल मीडिया पर फैलती बच्चा चोरी की अफवाह के प्रति जागरूक करने की मुहिम में मध्य प्रदेश की पुलिस सिंगरौली और बालाघाट जिले में लिंचिंग के चार मामले विफल कर चुकी है. इससे पहले बीते 29 जून को महिला रेंज ऑफिसर और एक फॉरेस्ट गार्ड को बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने बेरहमी से पीट दिया था. अगर पुलिस आखिरी मौके पर दोनों को नहीं बचाती को इन दोनों की जान भी जा सकती थी. 

यह भी पढ़ें- अपने बच्चे से मिल रहे पिता को भीड़ ने समझ लिया बच्चा चोर और जमकर कर दी पिटाई

यहां सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मॉब लिंचिंग नहीं चलेगा वहां झारखंड में पिट गए स्वामी अग्निवेश

 

 

Tags

Advertisement