प्रयागराज: 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में हुए दोहरे माफिया हत्याकांड से पहले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाया गया था. 14 अप्रैल को हुई इस मेडिकल जांच की रिपोर्ट अब सामने आ गई है. बता दें, 13 अप्रैल के दिन अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था जो उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा था. पुलिस इस दिन अतीक और उसके भाई अशरफ को कॉल्विन अस्पताल लेकर गई थी जहां दोनों का मेडिकल होना था. इस समय असद के एनकाउंटर को लेकर अतीक बेहद तनाव में था. आइए जानते हैं क्या कहती है अतीक की मेडिकल रिपोर्ट.
14 अप्रैल की रात हुए अतीक के मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट बताती है कि, मरने से पहले अतीक का ब्लड प्रेशर 120/86 था, जो सामान्य है. उसकी पल्स रेट 98 थी, जो सामान्य है और ऑक्सीजन लेवल भी 96% यानी सामान्य श्रेणी में था. इसके अलावा अतीक अहमद के शरीर पर कहीं भी किसी तरह के ताजे चोट के निशान नहीं थे. 14 अप्रैल को उसकी मेडिकल रिपोर्ट पूरी तरह से सामान्य थी.
अतीक अहमद के भाई अशरफ का ब्लड प्रेशर 120/ 78, पल्स रेट 88 और ऑक्सीजन लेवल 98% था. उसके भी शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए थे, हालांकि डॉक्टरों के हिसाब से वह काफी ज्यादा थका हुआ और चुप-चुप था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसा असद के एनकाउंटर के बाद था. सामान्य तौर पर इस स्थिति में कोई भी व्यक्ति तनाव में होगा जिसका असर असद और अशरफ पर भी हुआ था. इसके बाद 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफा दोनों को कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था जहां दूसरे दिन भी दोनों का मेडिकल टेस्ट होना था. लेकिन मेडिकल होने से पहले ही दोनों को शूट कर दिया गया.
बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…