Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रयागराज: हत्या से पहले कितना था अतीक का ब्लड प्रेशर? इसलिए थका-थका था माफिया

प्रयागराज: हत्या से पहले कितना था अतीक का ब्लड प्रेशर? इसलिए थका-थका था माफिया

प्रयागराज: 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में हुए दोहरे माफिया हत्याकांड से पहले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाया गया था. 14 अप्रैल को हुई इस मेडिकल जांच की रिपोर्ट अब सामने आ गई है. बता दें, 13 अप्रैल के दिन अतीक के बेटे असद का […]

Advertisement
प्रयागराज: हत्या से पहले कितना था अतीक का ब्लड प्रेशर? इसलिए थका-थका था माफिया
  • April 26, 2023 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में हुए दोहरे माफिया हत्याकांड से पहले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाया गया था. 14 अप्रैल को हुई इस मेडिकल जांच की रिपोर्ट अब सामने आ गई है. बता दें, 13 अप्रैल के दिन अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था जो उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा था. पुलिस इस दिन अतीक और उसके भाई अशरफ को कॉल्विन अस्पताल लेकर गई थी जहां दोनों का मेडिकल होना था. इस समय असद के एनकाउंटर को लेकर अतीक बेहद तनाव में था. आइए जानते हैं क्या कहती है अतीक की मेडिकल रिपोर्ट.

पूरी रिपोर्ट थी सामान्य

14 अप्रैल की रात हुए अतीक के मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट बताती है कि, मरने से पहले अतीक का ब्लड प्रेशर 120/86 था, जो सामान्य है. उसकी पल्स रेट 98 थी, जो सामान्य है और ऑक्सीजन लेवल भी 96% यानी सामान्य श्रेणी में था. इसके अलावा अतीक अहमद के शरीर पर कहीं भी किसी तरह के ताजे चोट के निशान नहीं थे. 14 अप्रैल को उसकी मेडिकल रिपोर्ट पूरी तरह से सामान्य थी.

अगले दिन भी होना था मेडिकल

अतीक अहमद के भाई अशरफ का ब्लड प्रेशर 120/ 78, पल्स रेट 88 और ऑक्सीजन लेवल 98% था. उसके भी शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए थे, हालांकि डॉक्टरों के हिसाब से वह काफी ज्यादा थका हुआ और चुप-चुप था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसा असद के एनकाउंटर के बाद था. सामान्य तौर पर इस स्थिति में कोई भी व्यक्ति तनाव में होगा जिसका असर असद और अशरफ पर भी हुआ था. इसके बाद 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफा दोनों को कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था जहां दूसरे दिन भी दोनों का मेडिकल टेस्ट होना था. लेकिन मेडिकल होने से पहले ही दोनों को शूट कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की

Advertisement