MP: बैलगाड़ी और ट्रैक्टर… इस अनोखी बारात के क्या कहने, अब चर्चा में दूल्हे का काफिला

भोपाल: इस समय मध्य-प्रदेश के खरगोन से एक बारात पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां इस अनोखी बारात में बैलगाड़ी पर दूल्हा और 35 ट्रैक्टर्स पर सवार बारातियों का काफिला हर किसी का ध्यान खींच रहा है. काफिले को देखने वाला हर कोई दंग रह गया है जहां बैलगाड़ी और ट्रैक्टर्स से निकली बारात चर्चा में बनी हुई है.

35 ट्रैक्टर्स पर निकली बारात

दरअसल मध्य-प्रदेश के खरगोन में एक बारात बैलगाड़ी और ट्रैक्टर्स के साथ निकाली गई. इसके पीछे दूल्हे ने जो तर्क दिया वो भी जान लीजिये। बारात को लेकर दूल्हे का कहना है कि उसने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ऐसा किया. इस दूल्हे का नाम धीरज परिहार है. धीरज खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना क्षेत्र के बड़ेल गांव का निवासी है. दूल्हे की शादी गांव की ही भाग्यश्री के साथ तय हुई थी. दोनों ने अपनी शादी के लिए कुछ अलग करने की सोची. दुल्हन के दरवाजे पर बारात ले जाने के लिए दूल्हे ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर्स बुक किए. जहां वह खुद बैलगाड़ी पर बैठा और ट्रैक्टर्स पर बारातियों को बैठाया। इस दौरान उसे कुल 35 ट्रैक्टर्स लगे.

दूल्हे ने दिया ये तर्क

जब ये अनोखी बारात सड़क पर निकली तो हर किसी की नज़र सड़क पर जम गई. हर शख्स 150 लोगों को सज-धजकर ट्रैक्टर पर सवार हुआ देख हैरान रह गया. धीरज का कहना है कि भगवान शिव नंदी पर सवार होकर माता पार्वती से ब्याह करने गए ऐसे में वह भी बैलगाड़ी पर सवार होकर बारात लेकर जाना चाहता था. बेंगलुरु में जॉब करने वाले धीरज के पिता पेशे से किसान हैं. इसलिए उन्होंने पूरी बारात खेत से निकाली और दुल्हन के दरवाजे पर अनोखे अंदाज़ में जा पहुंचे. अब एक किलोमीटर लंबे काफिले वाली ये बारात इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.

Lok Sabha election 2019 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2019 ओपिनियन पोल सर्वे में एनडीए को जीत, यूपीए को भारी बढ़त

Academics 4 Namo Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी के एकेडेमिक्स फॉर नमो अभियान से जुड़े देशभर के 1500 से भी ज्यादा प्रोफेसर, विचारक और बुद्धिजीवी

Tags

"Unique Weddingbridegroom on bullock cartKhargone Unique weddingthe groom's convoy in discussionUnique wedding in Khargonewedding on bullock cartwedding viral videowhat to say about the unique processionअनोखी शादीखरगोन अनोखी शादीखरगोन में अनोखी शादीबैलगाड़ी पर दूल्हाशादी का वायरल वीडियो
विज्ञापन