नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर से ही सरकार चला रहे हैं। बता दें कि उन्होंने रविवार सुबह जेल से ही पहला आदेश जारी किया है। खबरों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने जल मंत्रालय […]
नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर से ही सरकार चला रहे हैं। बता दें कि उन्होंने रविवार सुबह जेल से ही पहला आदेश जारी किया है। खबरों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने जल मंत्रालय को लेकर आदेश जारी किया है। बता दें कि उन्होंने जल मंत्री आतिशी मार्लेना को नोट के जरिए ये आदेश जारी किया। अब आतिशी ने बताया है कि केजरीवाल ने क्या आदेश दिया है।
आतिशी मार्लेना ने सीएम केजरीवाल के हवाले से बताया कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रही हैं। इसको लेकर मैं चितित हूं। चूंकि मैं जेल में हूं, इस वजह से लोगों को जरा भी परेशानी नहीं होनी चाहिए।
केजरीवाल ने अपने निर्देश में आगे कहा कि गर्मियां भी आ रही हैं। जहां पानी की कमी है, वहां पर उचित संख्या में टैंकरों की व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए, जिससे जनता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। जनता की समस्याओं का तत्काल और समुचित समाधान होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें। वो भी आपकी मदद जरूर करेंगे।