मुंंबई: अभी कुछ महीनों पहले ही सलमान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी, जिसको लेकर चार्जशीट दाखिल हुई थी. वहीं अब चार्जशीट को लेकर कई खुलासे सामने आ रहे हैं. चार्जशीट के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल जेल में है. वहीं उसने सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले शूटरों में से एक को संदेश दिया था, जिसमें कहा गया था कि ऐसी गोलीबारी करें कि बॉलीवुड सुपरस्टार खान दहल जाएं.
बता दें कि विक्की कुमार गुप्ता और सागर पाल नाम के दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सलमान खान के घर के बाहर जाते हैं. वहीं वो 14 अप्रैल की सुबह बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के घर के बाहर कई अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. इस पूरे मामले की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने की. जांच करने के बाद अपराध शाखा ने इस महीने की शुरुआत में ही विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम अदालत के समक्ष रखी, जिसमें उन्होंने 1,735 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की.
पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि सलमान खान के घर पर गोलीबारी की साजिश इसलिए की गई थी, क्योंकि मुंबई में बिश्नोई ग्रुप अपना गढ़ और वर्चस्व स्थापित करना चाहते थें. वहीं अपराध शाखा ने चार्जशीट में तीन खंडों में शामिल तरह-तरह के जांच पत्र शामिल किए. इनमें एक दस्तावेज अनमोल बिश्नोई और विक्की कुमार गुप्ता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो चैट की कॉपी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…