Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ये कैसा योगी है! संतों में झगड़ा करा रहे और वचन से बेकार, अखिलेश का CM पर करारा वार

ये कैसा योगी है! संतों में झगड़ा करा रहे और वचन से बेकार, अखिलेश का CM पर करारा वार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बीच सपा और बीजेपी में रार ठन चुकी है। सीएम योगी ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि सपाइयों के डर से बेटियां डर जाती हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अब सीएम योगी पर पलटवार किया है। ये कैसे योगी हैं […]

Advertisement
Akhilesh Yadav-Yogi Adityanath
  • November 9, 2024 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बीच सपा और बीजेपी में रार ठन चुकी है। सीएम योगी ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि सपाइयों के डर से बेटियां डर जाती हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अब सीएम योगी पर पलटवार किया है।

ये कैसे योगी हैं

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला करता हुआ कि जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे ‘योगी’ हैं? ये संत समाज के बीच झगड़ा करा रहे हैं। जो संत जितना बड़ा होता है, वो उतना ही कम बोलता है। जनकल्याण के लिए वो सोचते हैं तभी उनका वचन प्रवचन कहलाता है।

वस्त्र से नहीं वचन से योगी

अखिलेश ने आगे कहा कि कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं बल्कि वचन से योगी होता है। जिनका काम सरकार चलाना है वो तो बुलडोजर चला रहे हैं। विकास का प्रतीक बुलडोजर विनाश का प्रतीक बन गया है। देश में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है।

 

एक-एक को पकड़ कर काटो! बांग्लादेश में हिंदुओं को काटने की तैयारी से भारत में हड़कंप, यूनुस सरकार खामोश

तुम्हारा ठिकाना लगाने के लिए हम काफी हैं…,मौलाना बेग बोले- पुलिस नहीं होती तो बचते नहीं हिंदू

Pok पर कब्ज़ा करें भारत! सवा करोड़ आहुति देने को तैयार, रामभद्राचार्य जी के बयान से पाकिस्तान तक हड़कंप

Advertisement