नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के गांधीनगर इलाके में पांच लोगों ने पुरानी दुशमनी के चलते महिला किसान के खेत में काटकर रखी गई सोयाबीन के फसल में आग लगा दी. सोयाबीन की ये फसल लगभग 15 लाख की थी. वहीं आरोपी ने पहले भी महिला के घर में तोड़फोड़ कर चुका है. […]
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के गांधीनगर इलाके में पांच लोगों ने पुरानी दुशमनी के चलते महिला किसान के खेत में काटकर रखी गई सोयाबीन के फसल में आग लगा दी. सोयाबीन की ये फसल लगभग 15 लाख की थी. वहीं आरोपी ने पहले भी महिला के घर में तोड़फोड़ कर चुका है. पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय पहले इसी इलाके में हत्या का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में तीन आरोपी थे. पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया. अब शिकायतकर्ता पक्ष ने आरोपी परिवार की सोयाबीन की फसल जला दी है.
पुरानी रंजिश के वजह से सोयाबीन की फसल को जलाकर बरबाद कर दिया गया. फसल की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा “जो भी इस आग को बुझाने आएगा, उसे भी जला दिया जाएगा. इस धमकी के बाद गांव में दहशत का माहौल है. जिसके बाद किसी भी गांव वालों को आग बुझाने की हिम्मत नहीं हुई.
इस घटना को लेकर आरोपी के परिजनों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर कार्रवाई की है. मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया की अन्य आरोपी की तालाश जारी है. पुलिस जल्द ही बचे हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.घटना को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किये गए हैं.
ये भी पढ़े:दिल्ली में ठंड से पारा गिरा, कई राज्यों में बारिश का आसार, जानें मौसम का हाल